JSW Infra पर रखें नजर, Fitch Ratings ने दी BBB- रेटिंग, MOFS का दावा 20% से ज्यादा भागेगा शेयर

JSW Group की कंपनी JSW Infrastructure Limited (JSWIL) को Fitch Ratings ने इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग दी है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि Fitch Ratings ने कंपनी की रेटिंग को ‘BB+’ से अपग्रेड कर ‘BBB-’ कर दिया है. इसके साथ ही Fitch ने Stable Outlook भी असाइन किया है.

इस शेयर में विदेशी निवेशक लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

JSW Group की कंपनी JSW Infrastructure Limited को लेकर रेटिंग एजेंसी और ब्रोकरेज हाउस से लगातार पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर है. हाल में ही कंपनी को Fitch Ratings ने ‘BBB-’ (Investment Grade) रेटिंग दी है. इससे पहले कंपनी के पास ‘BB+’ रेटिंग थी. Fitch ने इसके लिए Stable Outlook भी असाइन किया है. यह अपग्रेड ऐसे समय में आया है जब S&P Global Ratings ने भी हाल ही में JSW Infrastructure को ‘BBB-’ Investment Grade और Stable Outlook दिया था. इसके अलावा, Moody’s Ratings ने कंपनी की Corporate Family Rating (CFR) और Senior Secured Bond Rating को ‘Ba1’ पर बरकरार रखते हुए Outlook को Stable से Positive कर दिया है.

क्यों है यह अपग्रेड अहम?

इन ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों के फैसले JSW Infrastructure की मजबूत वित्तीय स्थिति, स्थायी ग्रोथ और ऑपरेशनल रेजिलिएंस का प्रमाण हैं. Investment Grade में एंट्री करना भारत के पोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की गिनी-चुनी कंपनियों को ही हासिल हुआ है.

कंपनी ने क्या कहा?

JSW Infrastructure के पूर्णकालिक निदेशक और CFO ललित सिंघवी ने कहा, Fitch, S&P और मूडीज की तरफ से रेटिंग अपग्रेड हमारी वित्तीय मजबूती, रणनीतिक फोकस और लॉन्गटर्म फोकस की पुष्टि है. यह हमें अपने महत्वाकांक्षी विकास एजेंडे को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने, ग्लोबल कैपिटल का इस्तेमाल करते हुए एक मजबूत बैलेंस शीट बनाए रखने में सक्षम बनाता है.

क्या हैं कंपनी के मजबूत पक्ष?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFS) की ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक JSW Infrastructure के मजबूत पक्षों में सबसे अहम है इसका भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर होना. कंपनी के पास 12 रणनीतिक रूप से स्थित पोर्ट्स और टर्मिनल्स हैं. ये देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों को कवर करते हैं.

  • कंपनी का बिजनेस मॉडल एसेट-लाइट है, यानी भारी संपत्तियों को खरीदने के बजाय इन्हें लीज पर लेकर ऑपरेट करती है. इससे कंपनी को फाइनेंशियल फ्लेक्जिबिलिटी मिलती है.
  • JSW Infra का कार्गो मिक्स डाइवर्सिफाइड है. इसमें ड्राई बल्क, लिक्विड और कंटेनर शामिल हैं. लिहाजा, यह किसी एक सेक्टर पर निर्भर नहीं है.
  • इसके साथ ही इसका लक्ष्य 2030 तक 400 MTPA क्षमता हासिल करना है, जो इसके आक्रामक और स्पष्ट ग्रोथ प्लान को दर्शाता है.

MOFS ने क्या टारगेट दिया?

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में JSW Infra को Buy रेटिंग के साथ 380 रुपये का टारगेट दिया है, जो 20 फीसदी से ज्यादा अपसाइड ग्रोथ की संभावना दिखाता है.

रेटिंग से क्या बदलेगा?

Fitch, S&P और Moody’s की तरफ से रेटिंग व आउटलुक पॉजिटिव किए जाने से JSW Infrastructure की फाइनेंसिंग लागत कम होगी. इससे कंपनी को ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स तक सस्ती दरों पर पहुंचने का अवसर मिलेगा. कर्ज जुटाने की क्षमता मजबूत होगी, निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और कंपनी के ग्रोथ प्रोजेक्ट्स जैसे पोर्ट कैपेसिटी एक्सपैंशन और लॉजिस्टिक्स इंटिग्रेशन को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.