सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल! गिरावट के बाद फिर चढ़ा सोना, सिल्वर भी ऑल टाइम हाई पर

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी का भाव नए हाई पर पहुंच गया है. कमजोर रुपये, वैश्विक मजबूती और अमेरिका-भारत टैरिफ विवाद की वजह से निवेशकों ने गोल्ड को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुना.

सोना-चांदी का भाव चढ़ा Image Credit: @Money9live

Gold and Silver Rate Today: सर्राफा बाजार में मंगलवार, 26 अगस्त को सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कमजोर रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत ट्रेंड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये की छलांग लगाकर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने की 99.9 फीसदी शुद्धता सोमवार को 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो मंगलवार को बढ़कर 1,00,770 रुपये हो गई. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 500 रुपये चढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पर पहुंच गया, जो सोमवार को 99,900 रुपये था.

चांदी भी उछला

चांदी की कीमतों में भी तगड़ी तेजी आई. यह 3,000 रुपये उछलकर फिर से अपने ऑल-टाइम हाई स्तर 1,18,000 रुपये प्रति किलो (टैक्स समेत) पर पहुंच गई. सोमवार को यह 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

क्यों बढ़ा सोना-चांदी?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) साउमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को हटाने के फैसले के बाद निवेशकों में केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर चिंता बढ़ गई. इस कदम ने गोल्ड को सेफ-हेवन एसेट (सुरक्षित निवेश विकल्प) के रूप में मजबूती दी है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के फैसले से फेड पर ब्याज दरें घटाने का दबाव और बढ़ा है, और ब्याज दरों में गिरावट का फायदा सोने जैसे नॉन-यील्डिंग एसेट्स को मिलता है.

रुपये पर दबाव

घरेलू बाजारों में कमजोरी और अमेरिका की ओर से भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की नई घोषणा के चलते मंगलवार को रुपये में भी गिरावट आई. रुपया 12 पैसे टूटकर 87.68 (प्रोविजनल) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- ट्रंप करते रहे कॉल, पीएम मोदी ने नहीं किया रिसीव; जर्मन अखबार FAZ का दावा

वैश्विक बाजार का हाल

न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.37 फीसदी बढ़कर 3,378.37 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, स्पॉट सिल्वर 0.21 फीसदी फिसलकर 38.48 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनत चैनवाला ने कहा कि डॉलर की कमजोरी और फेड की स्वतंत्रता पर उठते सवालों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड को मजबूती दी है.

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि भारत पर नए टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनावों ने ट्रेडर्स को और सतर्क बना दिया है. यही वजह है कि सोने की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है.

सेंट्रल बैंकों की खरीद से भी सहारा

रिपोर्ट्स के अनुसार चीन और तुर्की जैसे देश लगातार गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं. इससे भी सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है. अब निवेशकों की निगाह अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों (जॉबलेस क्लेम्स और जीडीपी रिवीजन) पर रहेगी, जिससे फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज दर की दिशा तय हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से इन सेक्टर्स का होगा बुरा हाल! भारत की तीन बड़ी इंडस्ट्री को झेलना पड़ सकता है अरबों का नुकसान

Latest Stories

GST दरें बदलेंगी या नहीं? CBIC ने किया साफ, कहा- फैसला काउंसिल ही करेगी, अफवाहों और अटकलों से रहें दूर

TCS बनाएगी AI सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट, अमित कपूर करेंगी लीड, जानें क्या है कंपनी का रोडमैप?

गणेश चतुर्थी पर क्या कल बंद रहेंगे बैंक? आपके राज्य में छुट्टी है या नहीं… यहां करें चेक

ट्रंप टैरिफ से इन सेक्टर्स का होगा बुरा हाल! भारत की तीन बड़ी इंडस्ट्री को झेलना पड़ सकता है अरबों का नुकसान

ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से भारतीय इंडस्ट्रीज को कितना बड़ा झटका? इन सेक्टर्स पर पड़ेगी सबसे अधिक मार

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal पर गिरी GST की गाज, भेजा 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला