एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर चला ट्रंप का चाबुक, अमेरिका से बाहर बनीं फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की मार अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ने वाली है. ट्रंप ने अब अमेरिका से बाहर बनीं फिल्मों पर 100% तक टैरिफ लादने का ऐलान किया है. ट्रंप का कहना है कि विदेशी फिल्मों ने अमेरिकी बिजनेस को चुराया है.
अमेरिका ने विदेशों में बनी सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंंप के इस फैसले से नेटफ्लिक्स, वार्नर ब्रदर्स और डिस्कवरी जैसी कई बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयर प्रीमार्केट सेशन में गिर गए हैं. इसके साथ ही ट्रंप के इस फैसले से हॉलीवुड और ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री में अनिश्चितता का माहौल बन गया है.
ट्रंप ने सोमवार को सभी विदेश में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पोस्ट में दी. ट्रंंप ने कहा कि यह कदम अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
विदेशी प्रभाव पर निशाना
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, हमारा मूवी मेकिंग व्यवसाय अमेरिका से चुरा लिया गया है. असल में ट्रंंप ने मई में भी ऐसे टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी थी, जिससे मनोरंजन उद्योग में भ्रम की स्थिति बन गई थी.
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जारी बयान में कहा, “हमारा मूवी उद्योग अन्य देशों ने अमेरिका से छीन लिया है, बिल्कुल ऐसे जैसे किसी बच्चे से कैंडी छीन ली जाए. कैलिफोर्निया, अपने कमजोर और अयोग्य गवर्नर के कारण, विशेष रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है! इसलिए, इस लंबे समय से चली आ रही, कभी न खत्म होने वाली समस्या को हल करने के लिए मैं अमेरिका के बाहर बनी किसी भी और सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगा रहा हूं.”
शेयर बाजार की प्रतिक्रिया
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमार्केट ट्रेडिंग में नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी स्ट्रीमिंग और वार्नद ब्रदर्स जैसी बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. नेटफ्लिक्स के शेयर प्राइस में जहां 1.4% की गिरावट आई है. वहीं, वार्नर ब्रदर्स के शेयर में 0.6% की गिरावट हो चुकी है. उद्योग विशेषज्ञ अब इसके प्रभाव और वैश्विक फिल्म वितरण पर पड़ने वाले असर का आंकलन कर रहे हैं.
उद्योग पर संभावित असर
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी फिल्म उद्योग के विश्लेषकों का कहना है कि 100% टैरिफ से अमेरिका में विदेशी फिल्मों की लागत काफी बढ़ सकती है. इससे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और थियेटर चैन पर भी असर पड़ सकता है. इसके अलावा हॉलीवुड की इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स पर निर्भरता उद्योग के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.