1 अक्टूबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, किन जगहों पर होंगे कामकाज, देखें पूरी लिस्ट
1 अक्टूबर 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्यौहार व पर्व मनाये जायेंगे जिसे लेकर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. अगर आप इस दिन के लिए बैंक का कोई काम सोच रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपके राज्य में इस दिन बैंक बंद रहेगा या खुला रहेगा.
अगर आप 1 अक्टूबर को अपने किसी काम के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए. क्योंकि दशहरा, आयुध पूजा (महानवमी/विजयदशमी), और दुर्गा पूजा (दसैन) को लेकर देश के कई हिस्सों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे. लोगों को परेशानी ने हो इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे और कहां-कहां बैंकों में कामकाज होंगे?
1 अक्टूबर को यहां बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2025 को त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस दिन बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा.
इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 1 अक्टूबर को खुले रहेंगे बैंक
आरबीआई के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, तेलंगाना, मणिपुर, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, नई दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 1 अक्टूबर को बैंकों में अवकाश नहीं है. इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक खुले रहेंगे और सभी कामकाज होंगे.
अक्टूबर 2025 में हैं इतनी छुट्टियां
अक्टूबर 2025 में कई त्योहार पड़ेंगे, इसलिए आप इसे त्योहारों का महीना भी कह सकते हैं. इसमें दशहरा, गांधी जयंती, दीपावली, छठ पूजा और कई क्षेत्रीय पर्व शामिल हैं. इस दौरान अलग-अलग राज्यों में बैंकों की 14 से ज्यादा छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन ऑफलाइन बैंकिंग कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं बैंकिंग के काम
बैंकों में छुट्टी होने पर आप मोबाइल बैंकिंग ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, ATM और UPI से बैंकिंग से रिलेटेड कई काम कर सकते हैं. आप अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, NEFT, RTGS, IMPS या UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा बिल और ईएमआई भी भर सकते हैं. वहीं, इंटरनेट बैंकिंग के जरिये फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट खोल या बंद किया जा सकता है. खोए हुए डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक किया जा सकते है. चेक बुक और स्टेटमेंट मंगवाया जा सकता है. इन सबके अलावा अगर आप अकाउंट खोलना चाहते हैं तो डिजिटल KYC के जरिए नया सेविंग अकाउंट भी खोल सकते हैं.