
Vodafone Idea Will Become PSU? Vi पर टेलीकॉम मिनिस्टर ने दी बड़ी जानकारी, गिर गया Vodafone Idea Share
Vodafone Idea को लेकर हाल ही में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. सरकार ने कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदल दिया है, जिससे अब केंद्र सरकार की Vi में 49 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा कि क्या Vodafone Idea अब एक PSU यानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बनने जा रही है? इस पर खुद टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति स्पष्ट की है.
उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा Vi को PSU बनाने का नहीं है, बल्कि यह कदम केवल कंपनी को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए उठाया गया है ताकि वह बाजार में बनी रह सके और यूजर्स को सेवा देती रहे. इस खबर के बाद Vodafone Idea के शेयरों में गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है. अब कंपनी को आगे क्या रणनीति अपनानी होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. यह फैसला भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकता है.