Gold-Silver में कहां और कैसे करें निवेश?
Gold और Silver में निवेश करने के कई आधुनिक विकल्प उपलब्ध हैं और हर विकल्प का अलग उद्देश्य होता है. पारंपरिक रूप से लोग ज्वेलरी और बिस्किट में खरीदते थे, लेकिन इसमें मेकिंग चार्ज और स्टोरेज की समस्या होती है. अब डिजिटल गोल्ड, Gold ETF, Sovereign Gold Bond (SGB), Silver ETF और Silver Bullion जैसे विकल्प ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. डिजिटल गोल्ड और ऑनलाइन बायिंग आसान है और छोटे अमाउंट से भी शुरुआत की जा सकती है. Gold ETF और Silver ETF बाजार में ट्रेड होते हैं, जिससे Liquidity मिलती है और स्टोरेज का जोखिम नहीं रहता. SGB गोल्ड पर ब्याज देता है, इसलिए लंबी अवधि वालों के लिए बेहतर माना जाता है. निवेश करते समय उद्देश्य समझना जरूरी है — Silver इंडस्ट्रियल डिमांड से प्रभावित होता है, जबकि Gold आर्थिक अनिश्चितता में सुरक्षित संपत्ति माना जाता है. इसलिए पोर्टफोलियो में 5–15% की एक्सपोजर से शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ बढ़ा सकते हैं.




