इस महिला ने नडेला और पिचाई को भी छोड़ा पीछे, हुरुन रिच लिस्ट 2025 में बनीं सबसे अमीर भारतीय मूल की टेक लीडर

जयंश्री उल्लाल भारतीय मूल की हैं और उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. फिलहाल वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में रहती हैं. वह पिछले 17 सालों से अरिस्टा नेटवर्क्स कंपनी को संभाल रही हैं. यह कंपनी क्लाउड नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है.

Jayshree Ullal Image Credit: TV9

Jayshree Ullal: टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब तक जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा होती थी, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई शामिल थे. लेकिन साल 2025 की हुरुन रिच लिस्ट ने सबको चौंका दिया है. इस बार भारतीय मूल की एक महिला ने इन दोनों दिग्गजों को दौलत के मामले में पीछे छोड़ दिया है. उनका नाम है Jayshree Ullal. जयश्री उल्लाल, अरिस्टा नेटवर्क्स नाम की कंपनी की सीईओ और प्रेसिडेंट हैं. मेहनत, समझदारी और लंबे अनुभव के दम पर उन्होंने टेक सेक्टर में एक अलग पहचान बनाई है. पुरुषों के वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में जयंश्री का शीर्ष पर पहुंचना लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा है.

कौन हैं जयंश्री उल्लाल

जयंश्री उल्लाल भारतीय मूल की हैं और उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. फिलहाल वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में रहती हैं. वह पिछले 17 सालों से अरिस्टा नेटवर्क्स कंपनी को संभाल रही हैं. यह कंपनी क्लाउड नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है. साल 2025 में हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट में उन्हें भारतीय मूल के सबसे अमीर टेक लीडर्स में शामिल किया गया है. इसी साल वह कैंडरे हुरुन इंडियन वूमन लीडर्स लिस्ट 2025 में पहली पीढ़ी की सबसे अमीर महिला उद्यमियों में दूसरे नंबर पर भी रहीं.

पढ़ाई और शुरुआती सफर

जयंश्री उल्लाल की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया. साल 1986 में उन्होंने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की. साल 2025 में उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सम्मान के तौर पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी दी गई.

करियर और बड़ी जिम्मेदारियां

अरिस्टा नेटवर्क्स से जुड़ने से पहले जयंश्री उल्लाल ने कई बड़ी टेक कंपनियों में काम किया. उन्होंने सिस्को सिस्टम्स, एएमडी (एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस) और फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर जैसी कंपनियों में अहम पदों पर काम किया. साल 2008 में वह अरिस्टा नेटवर्क्स से जुड़ीं और इसके बाद कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

कितनी है जयंश्री उल्लाल की दौलत

फोर्ब्स के अनुसार, जयंश्री उल्लाल की कुल संपत्ति लगभग 5.7 अरब डॉलर है. साल 2024 में उनकी कंपनी का रेवेन्यू करीब 7 अरब डॉलर रहा. वह इस समय दुनिया की अमीरों की सूची में 713वें स्थान पर हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर सेक्टर में तेजी के चलते उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है. जहां सत्य नडेला और सुंदर पिचाई की नेट वर्थ में हाल के समय में गिरावट देखी गई, वहीं जयंश्री उल्लाल की कमाई लगातार बढ़ती रही.

महिला नेतृत्व की मिसाल

जयंश्री उल्लाल आज सिर्फ एक अमीर बिजनेस लीडर नहीं, बल्कि महिला नेतृत्व की मजबूत मिसाल हैं. उन्होंने साबित कर दिया है कि काबिलियत और मेहनत के आगे जेंडर कोई मायने नहीं रखता. टेक्नोलॉजी की दुनिया में उनका नाम अब इतिहास बन चुका है.

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission से लेकर CNG और UPI पेमेंट के नियम तक, नए साल में होंगे ये बड़े बदलाव; देखें पूरी सूची

Latest Stories

जिस IPL ने किया रिजेक्ट, उसी क्रिकेट के लिए आज बनाते हैं स्पेशल धुरंधर, बन गए करोड़ों के मालिक

साल के आखिरी हफ्ते में सोने की चमक हुई तेज, ₹4000 की आई तेजी, वहीं ₹20000 उछली चांदी; क्या रही वजहें

क्या चांदी खरीदने में हो चुकी है देर? Rich Dad Poor Dad के लेखक ने निवेशकों को दी अहम सलाह

रणवीर सिंह की धुरंधर ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म; जवान को छोड़ा पीछे

2025 में किस एसेट क्लास ने दिया सबसे धांसू रिटर्न? जानें कैसा रहा गोल्ड, सिल्वर, रियल एस्टेट व बिटकॉइन का हाल

₹358 करोड़ की डील खत्म होने के बावजूद कैसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है BCCI, जानें कमाई का राज