₹358 करोड़ की डील खत्म होने के बावजूद कैसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है BCCI, जानें कमाई का राज

Dream11 की ₹358 करोड़ की डील खत्म होने और ICC रेवेन्यू में कमी के बावजूद BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है. मजबूत कैश रिज़र्व, FY26 में ₹1,500 करोड़ की अनुमानित ब्याज आय, अनुशासित वित्तीय प्रबंधन और IPL की बड़ी कमाई ने बोर्ड को आर्थिक झटकों से सुरक्षित रखा है.

Dream11 के साथ ₹358 करोड़ की बड़ी स्पॉन्सरशिप डील खत्म होने और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मिलने वाले रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद Board of Control for Cricket in India यानी BCCI आज भी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है. सवाल यही है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? दरअसल, यह BCCI की मजबूत कैश रिजर्व, बढ़ती ब्याज इनकम और डिसिप्लिंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट से चलते यह संभव हो पा रहा है. आइये विस्तार से समझते हैं.

FY26 में कितने रेवेन्यू का अनुमान

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, Dream11 के साथ ₹358 करोड़ की स्पॉन्सरशिप डील खत्म होने औरइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी के बावजूद BCCI ने FY 2025-26 के लिए कुल रेवेन्यू ₹8,963 करोड़ रहने का अनुमान रखा है. यह आंकड़ा BCCI एपेक्स काउंसिल के सामने रखा गया है.

ब्याज इनकम बनी BCCI की सबसे बड़ी ताकत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI की कमाई का पैटर्न अब बदलता दिख रहा है. पहले जहां कमाई का बड़ा हिस्सा स्पॉन्सरशिप और मैच-डे रेवेन्यू से आता था. वहीं अब ब्याज इनकम एक मजबूत पिलर बन चुकी है. FY26 में BCCI की ब्याज से इनकम करीब ₹1,500 करोड़ रहने का अनुमान है जो पिछले साल ₹1,368 करोड़ थी. यह बढ़ोतरी बोर्ड के मजबूत ट्रेज़री मैनेजमेंट और बड़े कैश रिजर्व को दर्शाती है.

यही वजह है कि ICC से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी के बावजूद BCCI के रोजमर्रा के कामकाज और खर्चों पर कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि ICC की कुल कमाई में BCCI की हिस्सेदारी अब भी सबसे ज्यादा, यानी करीब 38.5% बनी हुई है.

IPL और नए करार भी बने सहारा

हालांकि Dream11 के बाहर होने से BCCI को झटका लगा है लेकिन जर्सी स्पॉन्सरशिप जैसे नए करार Adidas और Apollo Tyres ने रेवेन्यू को स्थिर रखने में मदद की है. इसके अलावा Indian Premier League (IPL) आज भी BCCI की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अनिश्चित स्पॉन्सरशिप बाजार और बदलते नियमों के दौर में BCCI की मजबूत बैलेंस शीट उसे बाकी क्रिकेट बोर्ड्स से अलग बनाती है. भारी कैश रिजर्व, स्थिर ब्याज आय और मजबूत IPL ब्रांड के चलते BCCI न सिर्फ आर्थिक रूप से सुरक्षित है, बल्कि अल्पकालिक झटकों से लगभग अप्रभावित भी है.

इसे भी पढ़ें: भारत को सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बम डिस्पोजल सिस्टम के लिए पहला स्टैंडर्ड मिला, जानें- क्या है इसकी खासियत

Latest Stories

कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक 2 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट

कर्ज के साए में बांग्लादेश! $104 अरब के बोझ से डगमगा रही अर्थव्यवस्था, निर्यात कमाई का 16% भुगतान में खर्च

बुरा फंसा बांग्लादेश, ग्रोथ रेट औंधे मुंह गिरी; चरम पर बेरोजगारी, राजनीतिक अस्थिरता से कमजोर हुआ ब्राइट स्पॉट

फॉरेक्स रिजर्व 693 अरब डॉलर के पार, सोने का भंडार 110 अरब डॉलर पहुंचा, किस वजह से मिल रहा है बढ़त को सपोर्ट?

क्या ₹5 के पान मसाले में ₹4 लाख का केसर? जन्मदिन पर सलमान खान के विज्ञापन पर बवाल; कंज्यूमर कोर्ट ने किया तलब!

SBI या ICICI… दांव लगाने के किस बैंक का शेयर है बेस्ट? एलारा कैपिटल ने बता दी अपनी टॉप पिक्स, देखें पूरी लिस्ट