कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक 2 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट

साल के आखिरी दिनों में मौसम ने अचानक सख्त रुख अपना लिया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी घट रही है और ठंड का असर रोजमर्रा की रफ्तार पर दिखने लगा है. अलर्ट और चेतावनियां बताती हैं कि आने वाले दिन सतर्क रहने के हैं.

कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा Image Credit: Canva

Weather Update: साल के आखिरी दिनों में देश के बड़े हिस्से में सर्दी ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों तक घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे दिन आम जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अलग-अलग स्तर के अलर्ट जारी किए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट भी शामिल है.

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और बिहार का जानें हाल

IMD ने उत्तर प्रदेश में घने से बेहद घने कोहरे और गंभीर ठंडे दिन की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में 1 जनवरी 2026 तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. खासतौर पर सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में 30 दिसंबर तक कोहरे का असर ज्यादा रहेगा, इसके बाद कुछ इलाकों में राहत मिल सकती है.

बिहार के कई हिस्सों में 29 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इसके बाद भी चार दिनों तक कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों- असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 30-31 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

शीतलहर और ठंडे दिन की चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता भी चिंता बढ़ा रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 300 के पार पहुंच गया है, जिससे हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में पहुंच चुकी है.

राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में 28 दिसंबर को शीतलहर चलने की आशंका है. झारखंड में भी 28 और 29 दिसंबर को ठंड बढ़ सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर को ठंडे से बेहद ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी अलग-अलग दिनों में ठंडे दिन रहने की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें: डेयरी पर भारत की रेड लाइन: अमेरिका-न्यूजीलैंड का दबाव, घी से लेकर नॉनवेज मिल्क तक कहां छुपे हैं रिस्क फैक्टर

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में 27 दिसंबर और फिर 29 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 27, 30 और 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 से 30 दिसंबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

Latest Stories

भारत को सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बम डिस्पोजल सिस्टम के लिए पहला स्टैंडर्ड मिला, जानें- क्या है इसकी खासियत

5 साल में सबसे तेज गति से बढ़े ये 10 राज्य, असम टॉप पर, UP-Rajasthan ने भी दिखाया दम, देखें पूरी लिस्ट

नए साल के जश्न से पहले दिल्ली में चला ऑपरेशन आघात 3.0, सैकड़ों गिरफ्तार; अवैध हथियार और चोरी के सामान जब्त

भारत ने अमेरिका के साथ H-1B वीजा में देरी का मुद्दा उठाया, अपॉइंटमेंट शेड्यूल में देरी से लोग परेशान

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, यूपी-पंजाब-हरियाणा में 1 जनवरी तक अलर्ट, कई राज्यों में कोल्ड वेव की दस्तक

सिर्फ 5 रुपये में भर पेट भोजन, दिल्ली में 45 जगहों पर शुरू हुई अटल कैंटीन; जानें थाली में क्या-क्या मिलेगा?