पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रेलवे का बड़ा कदम, इन रूट्स पर रात में नहीं चलेगी ट्रेन
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रात की ट्रेन सेवाओं को रोकने का निर्णय लिया है. यह फैसला अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर और जम्मू जैसे इलाकों के लिए है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास स्थित हैं.
Train Cancelled amid Ind Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा सुरक्षा कदम उठाया है. जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों यानी बॉर्डर एरिया में अब रात के समय कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. यह फैसला अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा और जम्मू जैसे उन इलाकों के लिए है जो इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक हैं. अब रात को चलने वाली ट्रेन दिन में चलाई जाएंगी. इसके अलावा, कुछ छोटी दूरी की ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं. रेलवे की ओर से जब तक अगली सूचना नहीं आ जाती है तब तक उन रूट्स में ट्रेन नहीं चलेंगी. रेलवे ने ये भी बताया है कि इस फैसले से 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी.
किन ट्रेनों पर दिखेगा असर
इस रोक के बाद इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस और मुंबई सेंट्रल-गोल्डन टेंपल मेल पहले ही टर्मिनेट हो जाएगी. 9 मई को शुरू हुई इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को अमृतसर की जगह हरियाणा के अंबाला कैंटोनमेंट में भी रोक दिया जाएगा. इसी तरह 8 मई से 12 मई तक के बीच मुंबई से अमृतसर तक चलने वाली ट्रेन को भी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पर ही रोक दिया जाएगा. रेलवे ने कहा कि किसी भी यात्रा से पहले यात्रियों को ट्रेन के रूट का लेटेस्ट अपडेट चेक कर लेना चाहिए.
क्यों लिया गया यह फैसला?
सरकार ने बताया है कि पाकिस्तान की सेना सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है और अटैकिंग रणनीति अपना रही है. हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से घुसपैठ और भारी गोलाबारी की घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें आम लोगों और संपत्ति को नुकसान हुआ है. रात के समय सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट लागू किया गया है ताकि दुश्मन को लक्ष्य न मिल सके. इस वजह से रेलवे ने भी रात की ट्रेन रोकने का फैसला किया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
सेना की तैयारियां तेज
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान लगातार LoC के पास सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, अखनूर और बारामूला जैसे इलाकों में भारी गोलीबारी और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल करके कई हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की है और हाई कैलिबर वाली RT गन का इस्तेमाल करके नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलीबारी भी की है.
यात्रियों के लिए क्या है दूसरे इंतजाम?
रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए दिन में अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. पहले से जो ट्रेन दिन में चलती हैं, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. रेलवे और प्रशासन मिलकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश में लगे हैं.