पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 के करीब घायल

ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई है, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए है. घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे हुई जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास इकट्ठा हुए थे.

तस्वरी जगन्नथ रथ यात्रा की है Image Credit: Social Media/tv9marathi

Stampede Puri: ओडिशा के पुरी स्थित श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ की सूचना मिली है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 के करीब लोग घायल हुए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 29 जून को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भगदड़ मचने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 अन्य घायल हो गए हैं.

पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास इकट्ठा हुए थे. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 6 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.

कब हुआ हादसा

वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें से दो महिलाएं हैं. यह घटना उस समय हुई जब भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों वाले तीन रथ श्री गुंडिचा मंदिर के पास पहुंचे थे जो जगन्नाथ मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जहां से रथ यात्रा शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें: रिच डैड पुअर डैड फेम कियोसाकी की नई भविष्यवाणी, गोल्ड नहीं इसमें निवेश कर होंगे मालामाल; जुलाई में होगा धमाका!

जानकारी के मुताबिक, दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी. जैसे ही रथ पास आए, भीड़ और बढ़ती चली गई. इसकी वजह से कुछ लोग गिर पड़े और फिर भगदड़ मच गई. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में एक 70 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल हैं. तीनों ओडिशा के खोरधा जिले से हैं और रथ यात्रा में भाग लेने पुरी आए थे.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त नहीं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर है.

Latest Stories

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम

LIC-अडानी मामले पर सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक बोले- इसके पीछे की मंशा को समझना होगा; BJP ने कहा- विदेशी ताकतों का हिट जॉब

श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत