भारतीय सेना की ताकत बढ़ी, बोइंग ने सौंपे 3 एडवांस्ड अपाचे हेलिकॉप्टर, AH-64E मॉडल से बढ़ेगी मारक क्षमता
भारतीय सेना को अमेरिकी कंपनी बोइंग से तीन AH-64E अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गए हैं. यह डिलीवरी छह हेलिकॉप्टरों की डील का हिस्सा है, जो सेना की ताकत को काफी बढ़ाएंगे. इससे पहले भारतीय वायुसेना को 22 अपाचे मिल चुके हैं. ये हेलिकॉप्टर अत्याधुनिक हथियारों और सटीक निशाने की क्षमता से लैस हैं.
Apache Helicopter: भारतीय सेना की हवाई ताकत को और मजबूत करते हुए अमेरिका की विमानन कंपनी बोइंग ने तीन एडवांस अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर भारतीय सेना को सौंप दिए हैं. यह हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक मल्टी रोल कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स में से एक माने जाते हैं. इनकी डिलीवरी छह हेलिकॉप्टरों की डील के तहत की जा रही है. इससे पहले साल 2020 में भारतीय वायुसेना को 22 अपाचे हेलिकॉप्टर मिल चुके हैं. सेना ने इन हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी 2024 में शुरू करने की योजना बनाई थी.
बोइंग ने पूरी की डिलीवरी
भारतीय सेना को दिए गए यह अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E मॉडल के हैं. यह वही मॉडल है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है. बोइंग कंपनी ने छह हेलिकॉप्टरों की सप्लाई के समझौते के तहत पहली खेप के तौर पर तीन हेलिकॉप्टर भारतीय सेना को सौंपे हैं.
आधुनिक तकनीक से लैस हैं अपाचे हेलिकॉप्टर
अपाचे AH-64E दुनिया के सबसे एडवांस अटैक हेलिकॉप्टरों में गिना जाता है. इसमें अत्याधुनिक हथियार, सटीक निशाना लगाने वाली सिस्टम और रात में भी ऑपरेशन की क्षमता होती है. भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर इसे सेना की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने वाला कदम बताया है.
पहले ही मिल चुके हैं अपाचे हेलिकॉप्टर
भारतीय वायुसेना ने 2015 में अमेरिका सरकार और बोइंग के साथ एक बड़े समझौते के तहत 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे थे. सभी हेलिकॉप्टर 2020 तक वायुसेना को सौंपे जा चुके हैं. इसके बाद 2017 में रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए छह और अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी थी, जिनकी कीमत करीब 4168 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- टैरिफ पर नहीं बन पाई सहमति! अगस्त में भारत आएगी अमेरिकी टीम, जानें डिटेल्स
अब सेना भी बनेगी ताकतवर
सेना को अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने से उसके ऑपरेशनल और सामरिक अभियानों में भारी बढ़त मिलेगी. ये हेलिकॉप्टर दुश्मन की सीमा में घुसकर सटीक हमले करने में सक्षम हैं और कठिन भूभाग में भी आसानी से ऑपरेट किए जा सकते हैं. आने वाले समय में सेना की हवाई ताकत और भी मजबूत होने की उम्मीद है.