Bank Holidays: गणेश चतुर्थी पर इन राज्‍यों में बंद रहेंगे बैंक, इस शनिवार नहीं होगा काम

आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी होती है, जिसके चलते काम नहीं हो पाते हैं, लेकिन इस बार 7 सितंबर को महीने के पहले शनिवार भी गणेश चतुर्थी के चलते बैंक बंद रहेंगे.

देश में अगले कुछ दिनों में विभिन्न अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. Image Credit: PTI/freepik

सितंबर महीने में अलग-अलग त्‍योहारों के चलते इस बार बैंक कई दिन बंद रहेंगे. आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी होती है, जिसके चलते काम नहीं हो पाते हैं, लेकिन इस बार 7 सितंबर को महीने के पहले शनिवार भी बैंक बंद रहेंगे. दरअसल गणेश चतुर्थी के कारण इस शनिवार देश के विभिन्‍न राज्‍यों के बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपके बैंक से संबंधित काम हैं तो इसे निपटाने के लिए आपके पास महज शुक्रवार का ही दिन है.

बैंकों की छुट्टी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से निर्धारित की जाती है. जिसके तहत 7 सितंबरद2024 यानी शनिवार को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे, जबकि दूसरे राज्यों में बैंक सामान्‍य दिनों की तरह खुले रहेंगे, इनमें सारे काम होंगे. चूंकि गणेश चतुर्थी का त्‍योहार महाराष्‍ट्र समेत देश के चुनिंदा हिस्‍सों में बड़े धूमधाम से मानाया जाता है, इस दिन पंडाल सजाए जाते हैं. ऐसे में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

सितंबर 2024 में 15 दिन बैंक बंद

सितंबर में राज्यों के आधार पर बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस महीने श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पंग-लहबसोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन जैसे कई अवसर होंगे, जिनमें बैंकों में अवकाश रहेगा.

बैंक अवकाश की लिस्‍ट