पहलगाम हमले से पहले इंटेल एजेंसियों ने किया था सतर्क, फिर कैसे हुआ अटैक; असल प्लानिंग थी इतनी खतरनाक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले से पहले खुफिया एजेंसियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाकों में पर्यटकों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी. फिर भी पहलगाम में आतंकी हमला हो गया. इसको लेकर कई बातें अब सामने आ रही है.

Pahalgam Attack and Potential Warning: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से लगातार सरकार सहित नेताओं से सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. अब जानकारी आ रही है कि हमले से कुछ समय पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि श्रीनगर के बाहरी इलाकों में पर्यटकों को निशाना बनाया जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार, एजेंसियों को कुछ खास इनपुट मिले थे जिनमें आतंकियों की संभावित साजिश का भी जिक्र था.
क्या थी इंटेल?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पहलगाम हमले से पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से चेतावनी दी गई थी. खुफिया रिपोर्ट में चेतावनी में विशेष रूप से श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित होटलों में ठहरे टूरिस्ट को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. अलर्ट के जवाब में दाचीगाम, निशात और आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. अलर्ट मिलने के बाद दो सप्ताह तक सुरक्षा अभियान चला था लेकिन उसमें कोई सुराग हाथ नहीं आई थी. ये अभियान 22 अप्रैल को खत्म हुआ और उसी दिन पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला बोल दिया.
निशाने पर थे प्रधानमंत्री मोदी
मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में विश्वसनीय सोर्स के आधार पर बताया कि आतंकियों के निशाने पर असल में प्रधानमंत्री मोदी थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कटरा से श्रीनगर तक पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए होने वाली यात्रा के दौरान आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे थे. हालांकि प्रधानमंत्री की यात्रा जो मूल रूप से 19 अप्रैल को होने वाली थी, मौसम की खराब स्थित के कारण उसे स्थगित कर दी गई. अधिकारियों का मानना है कि हमलावरों का उद्देश्य हिंसा के जरिये इस कार्यक्रम को प्रभावित करना था.
ये भी पढ़ें- अब भारत का पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर एक्शन, बाबर आजम समेत 5 खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए गए बैन
पहलगाम हमला और पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद से ही देश सहित दुनिया के कई देशों की ओर से प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. भारत में इस हमले को कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर खोजबिन चल रही है. भारत की ओर से पाकिस्तान पर तमाम तरह के कड़े रुख अपनाए जा रहे हैं.
Latest Stories

भारत की पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई, डाक और पार्सल सर्विस बंद

वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या AC में चढ़े तो लगेगा इतने रुपये का जुर्माना, जान लें नए पेनाल्टी रेट

अब भारत का पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर एक्शन, बाबर आजम समेत 5 खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए गए बैन
