बिहार में चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा तोहफा, 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का प्रस्ताव; कैबिनेट मंजूरी का इंतजार
बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम कर रही है. वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. जानें कैसे होगा इस फ्री बिजली का कैलकुलेशन.
Bihar 100 Unit Electricity Free: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विधानसभा चुनाव से पहले जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. दरअसल राज्य सरकार 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना पर काम कर रही है. ऊर्जा विभाग की ओर से तैयार किए गए इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है. अब इसे अंतिम स्वीकृति के लिए कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही यह योजना पूरे बिहार में लागू कर दी जाएगी.
100 यूनिट के बाद देना होगा शुल्क
यह कदम खासतौर पर आम घरों पर आर्थिक बोझ कम करेगा और उन्हें बिजली बिल में बड़ी बचत करने का मौका देगा. प्रस्तावित योजना के तहत, जिन घरेलू उपभोक्ताओं की मासिक यानी महीने की खपत 100 यूनिट तक होगी, उन्हें बिजली का कोई बिल नहीं देना होगा. लेकिन अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है तो अतिरिक्त यूनिट के लिए सामान्य दरों पर शुल्क लिया जाएगा.
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि योजना का पूरा खाका और लाभ कैबिनेट की मंजूरी के बाद सार्वजनिक किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह पहल गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
चुनाव से पहले सरकार का मास्टरस्ट्रोक
फिलहाल बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर ज्योति योजना के तहत लाभार्थियों को 1.97 रुपये प्रति यूनिट और दूसरे घरेलू उपभोक्ताओं को 2.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाती है. शहरी क्षेत्रों में यह दर 7.57 रुपये प्रति यूनिट है, लेकिन सब्सिडी के कारण यह 4.52 रुपये प्रति यूनिट तक घट जाती है. चुनाव नजदीक आते देख एनडीए सरकार इस योजना के जरिए राजनीतिक बढ़त लेने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इसका चुनावी असर कितना होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इससे इतर, देखने वाली बात ये भी होगी कि राज्य सरकार की इस योजना को कैबिनेट में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने युवाओं को सौंपे 51,000 नियुक्ति पत्र, 47 शहरों में एक साथ हुआ रोजगार मेला