जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटा, 4 की मौत दो लापता; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ गांव में शुक्रवार और शनिवार की रात करीब 12:30 बजे बादल फट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं. तेज बहाव में दो घर और एक स्कूल भवन बह गए. घटना के बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान जारी है.

प्रतीकात्मक चित्र. Image Credit:

Cloudburst Ramban district: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियान रात बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं. घटना रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब भारी पानी के तेज बहाव ने गांव में तबाही मचाई. अचानक आए पानी के तेज बहाव ने राजगढ़ गांव में दो मकान और एक स्कूल भवन को पूरी तरह बहा दिया. लोग उस समय गहरी नींद में थे, जिससे बचने का मौका भी नहीं मिल सका.

राहत और बचाव अभियान जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा. एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीमें मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रही हैं. मलबे में फंसे लोगों की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. रामबन प्रशासन ने इस घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश ने दिल्ली समेत कई शहरों में ठप किया हवाई सफर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 170 फ्लाइट्स लेट

अन्य राज्यों में भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में शुक्रवार को भारी बारिश ने तबाही मचा दी. हिमाचल के मंडी जिले के गोहर इलाके में देर रात बादल फटने से नांडी पंचायत के नसेंणी नाले में कई गाड़ियां बह गईं. शिमला के जतोग कैंट में लैंडस्लाइड हुआ, जिसके बाद सेना की रिहायशी इमारतों को खाली कराना पड़ा. पंजाब के अमृतसर, पठानकोट समेत आठ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. करीब 250 गांवों में 5 से 15 फीट तक पानी भर गया है. अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं.

उत्तराखंड में भी भारी तबाही

उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भी शुक्रवार को बादल फटने की घटनाएं हुईं. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग लापता हैं. बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.

Latest Stories

दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, 31 अगस्त को चीन में होगी पीएम मोदी से मुलाकात

दो दशक बाद भारत फिर कर रहा कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी, 2030 में हो सकता है अहमदाबाद आयोजन

भारी बारिश ने दिल्ली समेत कई शहरों में ठप किया हवाई सफर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 170 फ्लाइट्स लेट

नोटबंदी लागू करने वाले RBI गवर्नर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IMF में बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से तबाही, कई परिवार मलबे में दबे; राहत व बचाव कार्य जारी

SEA ने किया डी-ऑयल्ड राइस ब्रान निर्यात पर रोक हटाने की मांग, पीएम को लिखा पत्र; कहा- किसानों की आमदनी पर है संकट