बिना दाम बढ़ाए BSNL ने किया बड़ा बदलाव, घटे सस्ते प्लान्स के फायदे, बढ़ी टैरिफ की चोट
बीएसएनएल ने चुपचाप अपने प्लान्स के फायदे कम कर रहा है. BSNL ने अपने किफायती प्लान्स जैसे 99 रुपये , 107 रुपये, 118 रुपये और 147 रुपये वाले रिचार्ज में पहले अच्छी वैलिडिटी और डेटा मिलता था. लेकिन अब कम कीमत वाले रिचार्ज के बेनिफिट्स घटा दिए हैं. इससे साफ है कि कंपनी आने वाले समय में अपनी कमाई और प्रति यूजर औसत आय (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) धीरे-धीरे और चुपचाप अपने प्लान्स के फायदे कम कर रहा है. BSNL कुछ प्लान्स में मिलने वाले लाभ घटा रहा है, जिससे प्लान महंगे जैसा महसूस हो रहा है, भले ही कीमत वही रखी गई हो. ऐसे में कस्टमर्स को ये लग रहा है, सभी सेवाएं पहले जैसी ही हैं, लेकिन अब बाकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च करना पड़ेगा.
सस्ते प्लान्स में सबसे ज्यादा असर
हाल ही में BSNL ने अपने किफायती प्लान्स जैसे 99 रुपये , 107 रुपये, 118 रुपये और 147 रुपये वाले रिचार्ज में पहले अच्छी वैलिडिटी और डेटा मिलता था. लेकिन अब कम कीमत वाले रिचार्ज के बेनिफिट्स घटा दिए हैं. इससे साफ है कि कंपनी आने वाले समय में अपनी कमाई और प्रति यूजर औसत आय (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि भारतीय बाजार में कोई भी टेलीकॉम कंपनी बिना टैरिफ बढ़ाए लंबे समय तक टिक नहीं सकती, खासकर जब वह उतनी कम कीमत पर सेवाएं दे रही हो जितनी BSNL दे रहा है.
BSNL सीधे दाम नहीं बढ़ाना चाहता, जानें वजह
BSNL नए ग्राहक जोड़ने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अगर कंपनी सीधे कीमतें बढ़ाती, तो इसका गलत मैसेज बाजार में जाता. यही कारण है कि कंपनी दाम बढ़ाने की बजाय फायदे कम कर रही है ताकि ग्राहकों को झटका भी न लगे और कंपनी की कमाई भी बढ़ सके.
1 लाख साइट्स पर देशी 4G, अब 5G की तैयारी
सरकार BSNL को देश में स्वदेशी 4G नेटवर्क लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है. कंपनी अब तक पूरे भारत में 1 लाख साइट्स पर घरेलू तकनीक से 4G नेटवर्क लगा चुकी है. इसके बाद अब BSNL इन्हीं साइट्स को देशी तकनीक से 5G में अपग्रेड करने की योजना बना रही है. भले ही BSNL ने फायदे कम करके टैरिफ को अप्रत्यक्ष तौर पर महंगा किया हो, लेकिन फिर भी BSNL के रेट्स पूरे इंडस्ट्री में सबसे कम हैं. नेटवर्क बेहतर होने के बाद ये प्लान आम यूजर्स के लिए अभी भी सस्ते ही साबित हो सकते हैं. ऐसे लगता है BSNL निकट भविष्य में मुनाफा कमाने की स्थिति में नहीं है. कंपनी को लगातार सरकारी समर्थन और रेवेन्यू में सुधार की जरूरत है. लेकिन अगर इसकी बुनियाद हर साल मजबूत होती रही, तो आने वाले कुछ सालों में तस्वीर बिल्कुल अलग हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- मधुसूदन केला के इन फंड्स ने खरीदे 34 लाख शेयर, 5 साल में दिए 2691% तक रिटर्न; Tilaknagar Industries पर बढ़ी नजर