CBSE ने कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट किए जारी, इन वेबसाइट्स पर करें चेक, 93.66% स्‍टूडेंट्स हुए पास

सीबएसई कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी साझा की है. स्‍टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं, इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप समेत दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर भी रिजल्‍ट चेक किए जा सकते हैं.

10वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी Image Credit: money9

CBSE Class 10th Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे 13 मई 2025 की दोपहर को घोषित कर दिए हैं. बोर्ड की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है, हालांकि वेबसाइट पर नतीजे अभी शो नहीं हो रहे हैं. ट्रैफिक ज्‍यादा होने की वजह से नतीजे देखने में थोड़ी दिक्‍कत आ रही है, लेकिन कुछ समय बाद ही स्‍टूडेंट्स अपने रिजल्‍ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ और भी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर परिणाम देखें जा सकते हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में 24,11,538 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 93.66% स्‍टूडेंट्स पास हुए है. परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित हुई थीं.

परिणाम चेक करने का आसान तरीका

डिजिलॉकर और UMANG पर भी कर सकते हैं चेक

बोर्ड की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण परिणाम चेक करने में अगर दिक्कत हो, तो स्‍टूडेंट्स डिजिलॉकर (results.digilocker.gov.in) या UMANG ऐप के जरिए अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. डिजिलॉकर के लिए स्कूल की ओर से दिए गए छह अंकों के एक्सेस कोड की जरूरत होगी. आप results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in, और results.gov.in पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कब और कैसे मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

पोस्ट रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव

CBSE ने परिणाम के बाद की प्रक्रियाओं में इस बार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. ऐसे में अब छात्र सत्यापन या रीवैल्‍यूएशन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी आसंर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं. पहले की व्यवस्था में छात्रों को पहले अंकों का सत्यापन, फिर आंसर शीट की फोटोकॉपी, और उसके बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना पड़ता था. यह नई प्रक्रिया छात्रों के लिए ज्‍यादा पारदर्शी और सुविधाजनक होगी.

Latest Stories

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी

B2 स्टेल्थ बॉम्बर का बाप बना रहा है भारत, ट्रंप हो जाएंगे हैरान, पाताल में घुसकर मचाएगा तबाही

गजबे है… पंजाब के इस मां-बेटे ने बेच दी हवाई पट्टी ! 3 बार पाक के साथ युद्ध में हुआ था इस्तेमाल, ऐसे किया खेल

सिंधु जल संधि छोड़िए…अब 41 साल पुराना तुलबुल बनेगा पाक के लिए संकट, कभी दुश्मन ने रुकवा दिया था