Kedarnath Helicopter Crash: सरकार ने रोकी चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस, 2 दिन के लिए उड़ानें स्थगित

उत्तराखंड में 15 जून को केदारनाथ से लौट रही एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के हेलिकॉप्टर संचालन पर दो दिन की रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपात बैठक में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए सख्त SOP लागू करने और नियंत्रण केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं.

हेलीकॉप्टर क्रैश केदारनाथ Image Credit: TV9 bharatvarsh

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में रविवार, 15 जून को केदारनाथ से लौट रही एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की मौत के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलिकॉप्टर सेवाओं को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. उन्होंने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए रविवार और सोमवार को हेलिकॉप्टर सेवाएं बंद रहेंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है.

होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को सख्त SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य में हेलिकॉप्टर संचालन को सुरक्षित बनाया जा सके. साथ ही एक कंट्रोल और कमांड सेंटर स्थापित करने का भी आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

केवल एक्सपीरिएंस पायलट ही भरेंगे उड़ान!

धामी ने कहा, “राज्य में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन में DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के नियमों का पूरी तरह पालन होना चाहिए. ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में केवल अनुभवी पायलटों को ही उड़ान भरने की अनुमति दी जाए.” मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पर्यटन और नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन, UCADA और DGCA के अधिकारी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

दो दिन बंद रहेगी हेलिकॉप्टर सर्विस

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम खराब है और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. इसलिए रविवार और सोमवार को कोई भी हेलिकॉप्टर सेवा नहीं चलेगी. सभी विमानन कंपनियों, DGCA और UCADA को निर्देश दिए गए हैं कि स्थिति की पूरी जांच करने के बाद ही सेवाएं दोबारा शुरू की जाए. मालूम हो कि इस साल 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक पांच हेलिकॉप्टर हादसे हो चुके हैं.

रविवार को जो हादसा हुआ, वह आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलिकॉप्टर का था. वह केदारनाथ से लौटते समय गुप्तकाशी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चारधाम यात्रा में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री प्रमुख तीर्थ स्थल शामिल हैं. हाल के दिनों में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं और आपात लैंडिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Latest Stories

सर्दी की गिरफ्त में आया देश का बड़ा हिस्सा, मंगलवार को घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं ये राज्य, IMD ने किया अलर्ट

IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट