चेतेश्वर पुजारा ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, इमोशनल पोस्ट कर किया ऐलान; टेस्ट क्रिकेट में मचाया था धमाल
इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर दिया. पोस्ट में उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.
इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए दी. पोस्ट में पुजारा ने लिखा, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना, इसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. यह मेरे लिए बेहद खास था. लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज का एक अंत होता है. उन्होनें आगे कहा अत्यंत आभार के साथ मैं यह घोषणा करता हूं कि मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है.
रहा शानदार टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से कुल 7,195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. पुजारा ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. इस मैच में उन्होंने 41 रन बनाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतों में अहम भूमिका निभाई. साल 2018-19 के दौरे पर उन्होंने एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में तीन शतक लगाए और भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की. दो साल बाद हुए दौरे में पुजारा का जज्बा सबके सामने आया, जब उन्होंने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 928 गेंदें खेलीं.
पुजारा का क्रिकेट करियर
37 साल के चेतेश्वर पुजारा के करियर की बात करें तो 20 साल में उन्होंने 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए और 71 टी-20 मुकाबले खेले हैं. वहीं फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21301 रन 66 शतक के साथ बनाए. साथ ही लिस्ट ए में उनके 16 शतक के साथ 5759 रन हैं. जबकि T20 में 1 शतक के साथ उन्होंने 1556 रन बनाए हैं. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं. इन 108 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 7200 से ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के 19 शतक हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन का है.