5 साल में दिया 4150% रिटर्न! आशीष कचोलिया ने भी खरीद रखे हैं कंपनी के शेयर; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल
टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसमें ऐस इन्वेस्टर आशीष कचोलिया की 7.86 फीसदी हिस्सेदारी है, ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 4,000 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी टेक्निकल टेक्सटाइल्स और जियोसिंथेटिक प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनकी मांग इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में लगातार बढ़ रही है.

Ashish Kacholia Smallcap Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार में मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया अक्सर अपने पोर्टफोलियो और लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में शुरुआती स्तर पर निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया है. मौजूदा समय में भी वह कई कंपनियों के साथ बतौर निवेशक जुड़े हुए हैं. आज हम उन्हीं तमाम कंपनियों में से एक Texel Industries Ltd की बात करे वाले हैं. इस कंपनी के शेयरों का भाव तो काफी कम है ही साथ ही इसने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न भी दिया है.
टेक्सल इंडस्ट्रीज क्या करती है?
टेक्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो टेक्निकल टेक्सटाइल्स और जियोसिंथेटिक प्रोडक्ट्स बनाती है. इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और पैकेजिंग जैसे सेक्टर्स में किया जाता है. कंपनी के प्रमुख उत्पादों में शामिल हैं-
- जियोमेम्ब्रेन्स (Geomembranes): पानी रोकने और जमीन को मजबूत करने वाले शीट्स.
- जियोटेक्सटाइल्स (Geotextiles): सड़क, पुल और अन्य निर्माण कार्यों में जमीन को टिकाऊ बनाने वाली फैब्रिक.
- प्रोटेक्टिव फैब्रिक (Protective Fabrics): पैकेजिंग और दूसरे औद्योगिक जरूरतों के लिए खास कपड़े.
इन प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी मजबूती है. यह टिकाऊपन और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता. यही कारण है कि कंपनी धीरे-धीरे कई उद्योगों की पहली पसंद बनती जा रही है.
निवेशकों की हिस्सेदारी
कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 144 करोड़ रुपये है. टेक्सल इंडस्ट्रीज के शेयर फिलहाल ₹107.95 प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी की कुल पब्लिक शेयरहोल्डिंग 73.53 फीसदी है. इसी सार्वजनिक हिस्सेदारी में से निवेशक आशीष कचोलिया के पास 7.86 फीसदी यानी तकरीबन 11.3 करोड़ शेयर हैं.
कितना मिला रिटर्न?
शुक्रवार, 22 अगस्त को कंपनी के शेयर 2.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 107.95 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयर में 4.88 फीसदी और 1 महीने में 8.70 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि, 1 साल के दौरान इसके शेयरों में 190.97 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं, 5 साल के दौरान स्टॉक ने 4,152.51 फीसदी की दमदार तेजी दिखाई है जिससे इसके निवेशकों को प्रति शेयर 105.41 रुपये का मुनाफा हुआ. स्टॉक का 52वीक हाई 147.95 रुपये और लो 36.50 रुपये है.
ये भी पढ़ें- 35% तक टूटा भाव! डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो के शेयर डुबो रहे निवेशकों का पैसा, क्या आपने भी लगाया है इनमें दांव?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा Tata Motors का शेयर, JLR की दिक्कतें बनी वजह; दांव लगाने का सही मौका?

इन 3 डिफेंस कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, 5 वर्षों में दिया 1500% तक रिटर्न; 3 लाख करोड़ से ज्यादा ऑर्डर बुक

10% तक की डिविडेंड यील्ड! स्मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप तक, इन कंपनियों ने खोला मुनाफे का खजाना
