कल खुल रहे हैं ये 2 IPO! 72 रुपये में मिलेगी कंपनी की हिस्सेदारी, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

अगस्त 2025 का अंतिम सप्ताह आईपीओ बाजार के लिए रोमांचक रहने वाला है. सोमवार, 25 अगस्त से NIS Management और Globtier Infotech के नए SME आईपीओ खुलेंगे, जबकि ARC Insulation & Insulators का निवेश का अंतिम दिन होगा. इस सप्ताह 8 कंपनियों की लिस्टिंग और अगले सप्ताह 10 नए आईपीओ की शुरुआत होगी, जो बाजार में रौनक बनाए रखेगी.

सोमवार को खुलने वाले आईपीओ Image Credit: Canva/ Money9

IPOs on Monday: सोमवार को IPO बाजार में दो आईपीओ खुलेंगे और एक में निवेश करने का आखिरी दिन होगा. ये तीनों आईपीओ SME सेगमेंट के हैं. NIS Management और Globtier Infotech का आईपीओ खुलेंगे तो वहीं ARC Insulation & Insulators के आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका होगा, क्योंकि कल ये बंद हो जाएगा. हालांकि अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में IPO बाजार की रंगत बरकरार रहने वाली है. तीन सप्ताह में दर्जनों आईपीओ खुलने के बाद चौथे और अंतिम सप्ताह में भी 10 नए आईपीओ खुल रहे हैं. साथ ही 25 अगस्त से शुरू होने वाले इस सप्ताह में 8 कंपनियों की लिस्टिंग होने की भी उम्मीद है.

NIS Management IPO डिटेल्स

NIS Management इस आईपीओ के जरिए बाजर से 60.01 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ 25 अगस्त से 28 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये का है. 1,200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया. इसलिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 1,33,200 रुपये निवेश करने होंगे.

NIS Management IPO GMP

24 अगस्त की सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर इसका जीएमपी 7 रुपये है, जो मामूली तेजी को दर्शाता है. इस प्रीमियम के आधार पर इसके शेयर 118 रुपये पर लिस्ट होंगे. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है.

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

उद्देश्यराशि (₹ करोड़ में)
वर्किंग कैपिटल36.00
सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य24.01

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते 10 IPO देंगे बाजार में दस्तक, EPC, एग्री और फार्मा से है ताल्लुक; GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत

Globtier Infotech IPO डिटेल्स

Globtier Infotech का आईपीओ 25 अगस्त, सोमवार को खुलेगा. इसके जरिए कंपनी बाजार से 31.05 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका इश्यू प्राइस 72 रुपये है. इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को 1600 शेयर खरीदने होंगे क्योंकि इतने ही शेयरों का लॉट बनाया गया है. इसलिए इस आईपीओ में निवेश के लिए हर रिटेल निवेशकों कम से कम 1,15,200 रुपये निवेश करने होंगे. ग्रे मार्केट में कंपनी किसी भी तरह के प्रीमियम को नहीं दिखा रहे हैं.

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

उद्देश्यराशि (₹ करोड़ में)
वर्किंग कैपिटल11.50
लोन के भुगतान के लिए8.30
सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य4.09

क्या करती है कंपनी?

Globtier Infotech एक Managed IT और SAP Support Service प्रोवाइडर है, जो अलग-अलग इंडस्ट्रीज के हर आकार के व्यवसायों के लिए कस्टमाइज्ड आईटी सॉल्यूशंस मुहैया करती है. नोएडा स्थित ऑफिस और बेंगलुरु में मौजूद BCP फैसिलिटी के साथ कंपनी मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कनेक्टिविटी और स्किल्ड बैकअप टीम के जरिए भरोसेमंद और निर्बाध सपोर्ट सुनिश्चित करती है. इसके प्रमुख सेवाओं में आईटी फैसिलिटी मैनेजमेंट सपोर्ट, एप्लिकेशन सपोर्ट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, स्टाफ ऑग्मेंटेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड सॉल्यूशंस और इंफोसैक सर्विसेज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 72 रुपये में मिलेगी इस कंपनी की हिस्सेदारी, दो दिन बाद खुलेगा IPO; जानें GMP क्या दे रहा संकेत

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.