FY25 की पहली तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर ने मारी बड़ी छलांग, 28 कंपनियों ने किए 53000 करोड़ रुपये के सेल्स
FY25 की पहली तिमाही में भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. 28 लिस्टेड डेवलपर कंपनियों ने अप्रैल-जून में कुल 52,842 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बिक्री दर्ज की. प्रेस्टिज एस्टेट्स 12,126 करोड़ रुपये के साथ टॉप पर रही, जबकि DLF लिमिटेड और गोदरेज प्रॉपर्टीज ने भी मजबूत प्रदर्शन किया.

Real Estate Growth: भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन किया है. देश की 28 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर कंपनियों ने इस दौरान कुल मिलाकर 52,842 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड संपत्ति बिक्री दर्ज की है. यह आंकड़ा सेक्टर में बढ़ती मांग और अर्थव्यवस्था की मजबूती की ओर संकेत दे रहा है. शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि आवासीय परियोजनाओं, विशेष रूप से लक्जरी और मिड-सेगमेंट में, ग्राहकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है. यह उल्लेखनीय बढ़ोतरी महंगाई और ज्यादा ब्याज दरों जैसी चुनौतियों के बावजूद देखने को मिली है.
बेंगलुरु की प्रेस्टिज एस्टेट्स बनी टॉप पर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिक्री बुकिंग के मामले में बेंगलुरु स्थित प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड सबसे आगे रही. कंपनी ने इस तिमाही में 12,126.4 करोड़ रुपये की शानदार प्री-बुकिंग हासिल की है. इसके ठीक पीछे देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी, DLF लिमिटेड रही, जिसने 11,425 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. DLF के इस शानदार प्रदर्शन में गुरुग्राम के लक्जरी आवासीय बाजार ने अहम भूमिका निभाई.
अन्य कंपनियों का प्रदर्शन
मुंबई की प्रमुख डेवलपर कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 7,082 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद लोढ़ा डेवलपर्स ने 4,450 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं है.
यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में अब पब्लिक शेयरहोल्डर बनेगी LIC, सेबी ने दी सशर्त मंजूरी
क्षेत्रीय कंपनियों ने भी दिखाई मजबूत उपस्थिति
आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि बाजार में क्षेत्रीय खिलाड़ी भी मजबूती से टिके हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर की TARC लिमिटेड ने 225 करोड़ रुपये की बिक्री की है. लखनऊ की एल्डेको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 221.11 करोड़ रुपये और मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड ने लगभग 220 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग दर्ज की है.
बेंगलुरु की एम्बेसी डेवलपमेंट्स लिमिटेड ने 198 करोड़ रुपये, जबकि अहमदाबाद की अरविंद स्मार्टस्पेस लिमिटेड ने 175 करोड़ रुपये की बिक्री की है. मुंबई से अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स लिमिटेड (150.6 करोड़ रुपये), अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (142 करोड़ रुपये), अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (108 करोड़ रुपये) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड (81 करोड़ रुपये) जैसी कंपनियों ने भी अपना योगदान दिया.
कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2025-26 की यह शुरुआती तिमाही भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बेहद उत्साहजनक रही है और आने वाले समय में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
Latest Stories

गाजियाबाद के लिए UP सरकार ने मंजूर किया GIS आधारित मास्टर प्लान, विकास का होगा नया खाका

लखनऊ को मिलेंगी चार नई टाउनशिप, आवास के साथ रोजगार की समस्या होगी दूर; 20,000 करोड़ रुपये से अधिक होंगे खर्च

पीएम मोदी ने दिल्ली को दिया तोहफा, 11000 करोड़ की दो हाईवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन; ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
