25-26 अगस्त को गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे.गुजरात में TDS लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय प्रोडक्शन का उद्घाटन करेंगे.इसी के साथ गुजरात में बिजली क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के अंतर्गत अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी सुजुकी Image Credit: @TV9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में TDS लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ भारत इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. उसके बाद वह अहमदाबाद के पास हंसलपुर स्थित कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 100 से अधिक देशों के निर्यात के लिए सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन E-विटारा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी के साथ सरकार ने एक रिलीज में बताया कि भारत में निर्मित इन ऊर्जा-बैटरी वाहनों का निर्यात यूरोप और जापान जैसे विकसित बाजारों सहित सौ से अधिक देशों में किया जाएगा.

उसी दिन 26 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का Joint Venture प्लांट नए मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही Clean Energy Innovation को बढ़ावा देगा. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस विकास से यह सुनिश्चित होता है कि अब 80 फीसदी से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा.

गुजरात को देगें PM 1,400 करोड़ की परियोजनाओं सौगात

बहरहाल मोदी जी का गुजरात दौरा सोमवार, 25 अगस्त की शाम अहमदाबाद के निकोल इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ शुरू होगा. इस कार्यक्रम के दौरान वह 5,400 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में 1,400 करोड़ से अधिक की कई रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं.

इसमें 530 करोड़ से अधिक की लागत वाली 65 किलोमीटर मेहसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण 860 करोड़ से अधिक की लागत वाली 37 किलोमीटर कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किलोमीटर बेचराजी-रानुज रेल लाइन का आमान परिवर्तन शामिल है. बेचराजी से मालगाड़ी सेवा राज्य के औद्योगिक केंद्रों से संपर्क बढ़ाएगी और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मज़बूत करेगी.

गुजरात में बिजली क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि गुजरात में बिजली क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के अंतर्गत अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य रिऑर्गनाइज वितरण क्षेत्र योजना के तहत घाटे को कम करना, नेटवर्क का आधुनिकरण और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं से प्रतिकूल मौसम के दौरान बिजली की रुकावटों और कटौती में कमी आने, जन सुरक्षा, ट्रांसफार्मर सुरक्षा और बिजली आपूर्ति नेटवर्क की विश्वसनीयता में सुधार होने की उम्मीद है.