JSW Cement से BlueStone समेत 57 कंपनियों का खत्म हो रहा है IPO लॉक-इन पीरियड, क्या स्टॉक होंगे फ्री-फ्लोट?

आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. अरबों डॉलर के शेयर अनलॉक होने वाले हैं, जिससे निवेशकों की रणनीति बदल सकती है. सवाल यह है कि इन अनलॉक्स से बाजार में दबाव बनेगा या नए निवेश के लिए बेहतरीन मौके तैयार होंगे.

आईपीओ Image Credit: FreePik

आने वाले तीन महीने शेयर बाजार के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. बड़ी संख्या में कंपनियों का प्री-लिस्टिंग लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है, जिससे बाजार में शेयरों की सप्लाई बढ़ सकती है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार, 25 अगस्त से 27 नवंबर 2025 के बीच करीब 57 कंपनियों के शेयर अनलॉक होंगे, जिनकी कुल वैल्यू लगभग 20 अरब डॉलर (करीब 1.66 लाख करोड़ रुपये) है. हालांकि रिपोर्ट में साफ किया गया है कि सभी शेयर बाजार में नहीं उतरेंगे, क्योंकि इनमें से बड़ी हिस्सेदारी प्रमोटर्स और ग्रुप्स के पास है, जो तुरंत बिक्री नहीं करते.

1 महीने का लॉक-इन एक्सपायरी

सितंबर के मध्य तक कई कंपनियों के शेयर लॉक-इन से बाहर होंगे:

कंपनी का नामतारीखशेयर (मिलियन)% हिस्सेदारी
GNG Electronics28 अगस्त33%
Brigade Hotel Ventures28 अगस्त185%
Aditya Infotech1 सितम्बर44%
Sri Lotus Developers3 सितम्बर82%
Highway Infrastructure8 सितम्बर22%
All Time Plastics11 सितम्बर23%
Regaal Resources17 सितम्बर44%
Indiqube Spaces28 अगस्त73%
Shanti Gold International29 अगस्त34%
Laxmi India Finance1 सितम्बर25%
M & B Engineering3 सितम्बर47%
JSW Cement11 सितम्बर373%
BlueStone Jewellery15 सितम्बर74%

3 महीने का लॉक-इन एक्सपायरी

सितंबर से नवंबर के बीच बड़ी संख्या में कंपनियों का लॉक-इन खत्म होगा:

कंपनी का नामतारीखशेयर (मिलियन)% हिस्सेदारी
Belrise Industries25 अगस्त364%
Prostarm Info Systems28 अगस्त24%
Aegis Vopak Terminals28 अगस्त272%
Schloss Bangalore28 अगस्त185%
Scoda Tubes1 सितम्बर24%
Arisinfra Solutions22 सितम्बर56%
Kalpataru25 सितम्बर94%
HDB Financial Services29 सितम्बर233%
Indogulf Cropsciences30 सितम्बर34%
Oswal Pumps16 सितम्बर33%
Ellenbarrier Industrial Gases25 सितम्बर32%
Globe Civil Projects25 सितम्बर34%
Sambhv Steel Tubes29 सितम्बर103%
Travel Food Services8 अक्टूबर32%
Anthem Biosciences15 अक्टूबर92%
GNG Electronics27 अक्टूबर33%
Brigade Hotel Ventures27 अक्टूबर185%
Shanti Gold International28 अक्टूबर34%
Aditya Infotech30 अक्टूबर44%
Laxmi India Finance30 अक्टूबर25%
M & B Engineering3 नवम्बर47%
Sri Lotus Developers3 नवम्बर82%
Highway Infrastructure6 नवम्बर22%
JSW Cement10 नवम्बर373%
All Time Plastics10 नवम्बर23%
BlueStone Jewellery12 नवम्बर74%
Regaal Resources17 नवम्बर44%

6 महीने का लॉक-इन एक्सपायरी

सबसे बड़े अनलॉक में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी:

कंपनी का नामतारीखशेयर (मिलियन)% हिस्सेदारी
Ather Energy6 नवम्बर16244%
Borana Weaves27 नवम्बर310%

यह भी पढ़ें: कोविड-19 और TB टेस्टिंग से चर्चा में आई कंपनी अब जुटाएगी बड़ा फंड, SEBI के पास फाइल किया DRHP

इतनी बड़ी मात्रा में शेयरों के अनलॉक होने से बाजार पर दबाव बन सकता है, क्योंकि सप्लाई बढ़ने पर प्राइस पर असर पड़ता है. हालांकि यह भी सच है कि सभी शेयर तुरंत बाजार में नहीं उतरेंगे, खासकर वे जो प्रमोटर्स और बड़े निवेशकों के पास हैं. फिर भी छोटे और मझोले शेयरों में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है. आने वाले हफ्तों में निवेशकों को इन तारीखों और कंपनियों पर खास नजर रखनी होगी.