कोविड-19 और TB टेस्टिंग से चर्चा में आई कंपनी अब जुटाएगी बड़ा फंड, SEBI के पास फाइल किया DRHP
भारत की हेल्थटेक इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी अपने बिजनेस विस्तार की नई योजना बना रही है. हाल के वर्षों में इसने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अब यह बाजार से फंड जुटाने की तैयारी में है. जानिए कैसे यह कदम कंपनी की ग्रोथ को नया मोड़ देगा.

गोवा स्थित हेल्थटेक कंपनी मोलबायो डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड पूंजी बाजार में उतरने जा रही है. टेमासेक और मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी से समर्थित इस कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. इस कदम से कंपनी को अपने रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
IPO का ढांचा
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इस इश्यू में 200 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसके साथ ही मौजूदा शेयरधारक अपनी 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगे.
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जुटाई गई रकम में से लगभग 99.3 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सुविधा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और नए ऑफिस स्पेस पर खर्च किए जाएंगे. वहीं, 73.5 करोड़ रुपये गोवा और विशाखापट्टनम स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए मशीनरी खरीदने में लगाए जाएंगे. बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल होगी.
कंपनी और कारोबार
साल 2000 में स्थापित मोलबायो डायग्नोस्टिक्स, प्वाइंट-ऑफ-केयर मॉलिक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स में काम करती है और TB, कोविड-19, HIV, HPV और हेपेटाइटिस बी-सी जैसे 30 से ज्यादा रोगों की जांच की सुविधा देती है. इसका प्रमुख प्रोडक्ट ‘ट्रूनैट’ प्लेटफॉर्म है, जो बैटरी से चलने वाला पोर्टेबल PCR उपकरण है और केवल एक घंटे में जांच पांच रिजल्ट दे देती है. यह प्लेटफॉर्म 100 से ज्यादा देशों में पेटेंटेड है.
मैन्युफैक्चरिंग और वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के पास फिलहाल पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं – दो गोवा में, एक विशाखापट्टनम में और दो बेंगलुरु में. इसके जरिए यह डिवाइस, टेस्ट किट और रेडियोलॉजी उपकरण बनाती है. मार्च 2025 तक कंपनी की वार्षिक क्षमता 3,600 डिवाइस और 3.9 करोड़ ट्रूनैट टेस्ट किट तैयार करने की है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1,020 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी की बढ़त है, जबकि नेट प्रॉफिट 138.5 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: 135 सेकंड में बुक हो गई 999 यूनिट्स! Mahindra BE6 Batman Edition का मच गया क्रेज; क्या है इसमें खास
इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल, IIFL कैपिटल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

JSW Cement से BlueStone समेत 57 कंपनियों का खत्म हो रहा है IPO लॉक-इन पीरियड, क्या स्टॉक होंगे फ्री-फ्लोट?

कल खुल रहे हैं ये 2 IPO! 72 रुपये में मिलेगी कंपनी की हिस्सेदारी, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

56 गुना सब्सक्राइब हुए Vikram Solar के IPO का थम गया GMP, क्या हो पाएगी कमाई, जानें कब होगी लिस्टिंग
