135 सेकंड में बुक हो गई 999 यूनिट्स! Mahindra BE6 Batman Edition का मच गया क्रेज; क्या है इसमें खास
भारत में एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग हाल ही में शुरू हुई, जिसे लेकर ग्राहकों का उत्साह इतना था कि सभी यूनिट्स मिनटों में खत्म हो गईं. कंपनी ने इसे बेहद खास डिजाइन और एडिशन के साथ लॉन्च किया था, जिसकी चर्चा लगातार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रही है.

Mahindra BE 6 Batman Edition: महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में जबरदस्त धमाका किया है. कंपनी की स्पेशल एडिशन Mahindra BE 6 Batman Edition ने महज 135 सेकंड में ही सभी 999 यूनिट्स की बुकिंग पूरी कर ली. बुकिंग 23 अगस्त सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और कुछ ही मिनटों में इस लिमिटेड एडिशन को लोगों ने हाथों-हाथ ले लिया.
महिंद्रा ने शुरुआत में इस एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट्स लॉन्च करने का ऐलान 14 अगस्त को किया था. लेकिन जबरदस्त डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दिया.
बैटमैन-थीम वाला डिजाइन
यह स्पेशल एडिशन पूरी तरह से बैटमैन-थीम पर तैयार किया गया है. इसमें सैटिन ब्लैक फिनिश, कस्टम डेकल्स और डैशबोर्ड पर डार्क नाइट का खास एम्बलम दिया गया है. 19 इंच के व्हील्स (20 इंच ऑप्शनल), गोल्ड कलर ब्रेक्स, बैटमैन प्रोजेक्शन वाले नाइट ट्रेल कारपेट और यूनिक एडिशन नंबर वाली प्लेट इसे बेहद खास बनाते हैं.

दमदार परफॉर्मेंस और कीमत
इसमें 79 kWh की बैटरी लगी है, जो 682 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देती है. रियर-एक्सल मोटर 286 hp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी के अंदर चारकोल लेदर और गोल्ड-सुएड सीट्स दी गई हैं, जिन पर डार्क नाइट की पहचान झलकती है. स्टीयरिंग, कंट्रोलर्स और यहां तक कि की-फॉब तक पर बैटमैन का लोगो उकेरा गया है.
यह भी पढ़ें: 10% तक की डिविडेंड यील्ड! स्मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप तक, इन कंपनियों ने खोला मुनाफे का खजाना
कीमत की बात करें तो यह स्पेशल एडिशन 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है.
Latest Stories

कार की चमक बरकरार रखनी है? तो सफाई के लिए कपड़े चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान; वरना हो सकता है नुकसान

SUV से EV तक… महिंद्रा का बड़ा दांव, नई फैक्ट्री बनाने के तलाश कर रही जमीन; बिक्री 20% बढ़ने की उम्मीद

स्टीयरिंग कंट्रोल से लेकर कॉन्फिडेंस तक, आखिर ड्राइविंग प्रैक्टिस में ‘8’ क्यों है इतना जरूरी? जानिए इसके पीछे का पूरा विज्ञान
