Hero Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन मार्केट में Hero Xtreme 125R का सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च किया है. इसमें ऑल-LED सेटअप और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका इंजन 11.4bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ऐसे में आइए जानते है इसकी कितनी है कीमत.

Hero Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Glamour X को भारतीय बाजार में पेश करने के बाद अब अपनी Hero Xtreme 125R बाइक का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. पहले यह बाइक सिर्फ स्प्लिट-सीट ऑप्शन के साथ उपलब्ध थी. ऐसे में आइए जानते हैं इस हिरो नए सिंगल सीट वर्जन की क्या है खासियत. यह अपने स्प्लिट सीट ऑप्शन से कितना अलग है. साथ ही इसकी कीतनी कीमत है.

क्या है नई बाइक में बदलाव?

नई Hero Xtreme 125R में सबसे बड़ा बदलाव इसका सिंगल-पीस सीट डिजाइन है. यह सीट ज्यादा आरामदायक मानी जा रही है और लंबे सफर पर राइडर व पिलियन को बेहतर सपोर्ट देगी. हालांकि, इसका डिजाइन बाइक के स्पोर्टी लुक को थोड़ा कम कर देता है. इसके अलावा बाइक के फीचर्स और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए है.

किन बाइक्स से है सीधा मुकाबला?

लॉन्च होने के बाद Hero Xtreme 125R का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar N125, TVS Raider 125 और Honda CB 125 Hornet के साथ है.

इंजन और माइलेज का क्या है हाल?

हीरो ने इस वेरिएंट के लिए बिल्कुल नया 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 8,250 rpm पर 11.4 bhp की पावर और 6000 rmp पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं कंपनी का दावा है कि यह बाइक 66 kmpl का माइलेज दे सकती है. कुल मिलाकर यह नया वेरिएंट उन लोगों के लिए बेहतर आप्शन हो सकता है, जो किफायती दाम पर कम्फर्ट चाहते हैं.

कितने है कलर ऑप्शन

हीरो एक्सट्रीम 125R को 3 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है. इसमें पहला है Cobalt Blue दूसरा है Firestorm Red और तीसरा है Stallion Black.

इसे भी पढ़ें- 28 अगस्त को TVS लॉन्च कर सकती है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौजूदा iQube से सस्ता; कीमत 1 लाख से कम


.