पटाखों से बचाना है अपनी कार, तो दिवाली पर जरूर बरतें ये सावधानियां; नहीं होगा बड़ा नुकसान

दिवाली के दौरान पटाखों से आपकी कार को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ आसान सावधानियां बरतकर आप अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं. सही पार्किंग स्पॉट चुनने से लेकरफायर एक्स्टिंग्विशर साथ रखने तक, ये टिप्स आपकी कार को पटाखों की चिंगारी, धुएं और भीड़भाड़ से बचाने में मदद करेंगे.

कार सेफ्टी Image Credit: ai generated

Diwali Car Safety: दिवाली का त्योहार खुशियां, रोशनी और उल्लास का प्रतीक है. लेकिन इस दौरान बढ़ता ट्रैफिक, पटाखों का शोर और धुआं, तथा अंधेरे में खड़ी गाड़ियों के प्रति लापरवाही कई बार दुर्घटनाओं और नुकसान का कारण बन जाती है. ऐसे में कार मालिकों के लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है, ताकि त्योहार की खुशियां किसी अप्रिय घटना की भेंट न चढ़ जाएं. तो चलिए जानते हैं कि अगर आपके पास भी गाड़ी है तो आपको किन सावधानियों का पालन करना चाहिए.

पार्किंग के समय बरतें ये सावधानियां

  • सुरक्षित स्थान चुनें: अपनी कार को हमेशा किसी सुरक्षित जगह पर पार्क करें. अगर आपके पास कवर्ड पार्किंग की सुविधा है, तो उसी का इस्तेमाल करें. खुले स्थान पर पार्क करने से बचें, जहां पटाखों की चिंगारी या टुकड़े सीधे कार पर गिरने का खतरा हो.
  • पटाखों से दूर रखें: कार को किसी भी हालत में पटाखे छोड़ने वाले स्थान या बच्चों के खेलने की जगह के पास न खड़ा करें. पटाखों की तेज आवाज से कार के अलार्म सिस्टम में खराबी आ सकती है और चिंगारी से पेंट या इंटीरियर को नुकसान हो सकता है.
  • आग बुझाने के उपकरण के पास पार्क करें: कोशिश करें कि कार को ऐसी जगह पार्क करें, जहां आग बुझाने का उपकरण (Fire Extinguisher) आसानी से उपलब्ध हो. सावधानी के तौर पर अपनी कार में एक छोटा Fire Extinguisher रखना भी एक अच्छा विकल्प है.

ड्राइविंग के दौरान रखें ये बातें ध्यान में

  • जल्दबाजी से बचें: दिवाली के समय सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वालों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में जल्दबाजी और ओवरटेकिंग से बचें. धैर्य के साथ ड्राइव करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
  • पैदल यात्रियों पर दें विशेष ध्यान: त्योहार के मौके पर बच्चे और बुजुर्ग सड़कों पर अधिक होते हैं, जो अक्सर पटाखे छोड़ते हुए अचानक सड़क पार कर सकते हैं. रिहायशी इलाकों, मोड़ों और क्रॉसिंग पर स्पीड कम रखें और सतर्क रहें.
  • शोर और धुएं का असर: पटाखों के तेज शोर और घने धुएं से ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और विजिबिलिटी कम हो सकती है. ऐसे में हेडलाइट्स ऑन रखें और विंडशील्ड व इंडिकेटर का इस्तेमाल करके दूसरे ड्राइवरों को अपनी मौजूदगी का संकेत दें.
  • शराब पीकर वाहन न चलाएं: दिवाली पर पार्टियों और मिलन-समारोहों का दौर चलता है, लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि शराब पीकर वाहन चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि आपकी और दूसरों की जान के लिए भी खतरनाक है.

कार की अतिरिक्त देखभाल

  • कार कवर का इस्तेमाल करें: अगर आपकी कार खुले में खड़ी है, तो उसे अच्छी क्वालिटी के कार कवर से ढक दें. इससे पटाखों की चिंगारी और गिरते टुकड़ों से कार के पेंट और शीशों को होने वाले नुकसान से बचाव होगा.
  • इंश्योरेंस और दस्तावेज चेक करें: सुनिश्चित कर लें कि आपकी कार का इंश्योरेंस वैध है और सभी जरूरी दस्तावेज (Driving License, RC, PUC) कार में मौजूद हैं. किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में यह काम आएंगे.
  • आपातकालीन किट तैयार रखें: कार में एक First-Aid Kit, जैक और स्टेपनी टायर जरूर रखें. साथ ही, इमरजेंसी नंबर सेव करके रखें ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके.

यह भी पढ़ें: कभी BSE को टक्कर देता था कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, 117 साल बाद मनाएगा आखिरी दिवाली; 1749 कंपनियां थीं लिस्टेड