इस दुकान पर मिल रही भारत की सबसे महंगी मिठाई, ₹1.11 लाख है एक किलो की कीमत, जानें किस चीज से है बनी
जयपुर की 'त्योहार' नामक मिठाई की दुकान ने दिवाली 2025 पर 24 कैरेट सोने और चांदी से बनी मिठाइयां पेश की हैं. इनमें सबसे महंगी मिठाई 'स्वर्ण प्रसादम' है जिसकी कीमत 1.11 लाख रुपये प्रति किलो है. ऐसे में इसे देश की सबसे महंगी मिठाई बताया जा रहा है.

वैसे तो दिवाली रोशनी का त्योहार है, लेकिन बिना मिठाइयों के इसका मजा फीका पड़ जाता है इसलिए दिवाली पर लोग अच्छी से अच्छी मिठाइयां खरीदते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोने और चांदी की मिठाइयां देखी हैं? अगर नहीं तो हम आपको ऐसी ही दुकान के बारे में बताने वाले है. जयपुर में ‘त्योहार’ नाम की एक दुकान ने 24 कैरेट सोने और चांदी से बनी मिठाइयां पेश की हैं जो सुर्खियां बटोर रही है. यह मिठाई की दुकान शहर के वैशाली नगर इलाके में स्थित है. यह मिठाई की दुकान दिवाली 2025 के अवसर पर 24 कैरेट खाने योग्य सोने से बने ‘स्वर्ण भस्म पाक’ और चांदी की राख से बने ‘चांदी भस्म पाक’ के साथ ध्यान आकर्षित कर रही है. इनकी कीमतें 45,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं. इस दुकान में स्वर्ण प्रसादम नाम की मिठाई है जिसकी कीमत 1.11 लाख प्रति किलोग्राम है. यह भारत की सबसे महंगी मिठाई मानी जा रही है. यह मिठाई न केवल दिखने में भव्य है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभकारी बताई जा रही है. इस दिवाली, अगर आप अपने प्रियजनों को कुछ खास और यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यह मिठाई एक अनोखा विकल्प साबित हो सकती है.
क्या है इस मिठाई की खासियत
इन अनोखी मिठाइयों के पीछे अंजली जैन का हाथ है. चार्टर्ड अकाउंटेंट से उद्यमी बनी अंजलि जैन, जिन्होंने आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय व्यंजनों के प्रति अपनी गहरी रुचि के चलते इस अनूठी मिठाई का निर्माण किया है. अंजलि ने ANI से बातचीत में बताया कि मिठाई की खासियत इसकी सामग्री में है जिसमें चिलगोजा (सबसे महंगा ड्राई फ्रूट), घी, चीनी और सबसे महत्वपूर्ण चीज 24 कैरेट का खाने वाला असली गोल्ड शामिल है. अंजलि ने कहा, “इस दिवाली हम ‘सुनहरी दिवाली बाय त्योहार लेकर आए हैं’ जिसमें एक पूरी गोल्ड सीरीज की मिठाइयां हैं जो पैकेजिंग में ज्वेलरी बॉक्स जैसी लग्जरी के साथ उपलब्ध हैं.”
शेल्फ लाइफ 15 से 20 दिन
अंजली जैन के अनुसार, ‘त्योहार’ की इस दिवाली 2025 की खास पेशकश “दिल से दिवाली” थीम पर आधारित है जिसमें पारंपरिक पटाखों जैसे बुलेट बम, सुतली बम, और अनार चकरी के आकार में काजू वाली मिठाइयां बनाई गई हैं. इन मिठाइयों की शेल्फ लाइफ 15 से 20 दिन है, जो इन्हें त्योहार के दौरान गिफ्ट में देने के लिए उपयुक्त हैं.
Latest Stories

धनतेरस पर भारत में चांदी खरीदने को लेकर दिखी दिवानगी, कंपनियों का स्टॉक खत्म, लंदन तक मचा हड़कंप

दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग में टियर 3 शहरों का दबदबा, 50% से अधिक ऑर्डर यहीं से

दिवाली पर टैक्सपेयर को मिला तोहफा! GSTR-3B की डेट बढ़ी, अब मिलेंगे 5 दिन ज्यादा
