इस कंपनी ने किया 320% डिविडेंड का ऐलान, शेयर 52 वीक हाई से 44% कम पर हो रहा ट्रेड; जानें रिकॉर्ड डेट
आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी साइंट लिमिटेड (Cyient Limited) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 320 फीसदी इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 24 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है और 12 नवंबर 2025 तक डिविडेंड भुगतान करने की घोषणा की है. साइंट का शेयर 52 वीक हाई 2,111.50 रुपये से 44 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Cyient Limited Dividend: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या इसमें रुचि रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकती है. BSE-500 में शामिल आईटी-ईनेबल्ड सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी साइंट लिमिटेड (Cyient Limited) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 320 फीसदी के भारी-भरकम इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. तो चलिए जानते हैं कि इसका रिकॉर्ड डेट क्या है और शेयर का कैसा हाल है.
क्या है रिकॉर्ड डेट
साइंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में प्रति इक्विटी शेयर पर 16 रुपये का इंटरिम डिविडेंड (320 फीसदी) देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड शेयर के फेस वैल्यू 5 रुपये पर आधारित है. डिविडेंड पाने के योग्य शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2025 तय की गई है. कंपनी ने घोषणा की है कि यह डिविडेंड 12 नवंबर 2025 तक भुगतान कर दिया जाएगा. यानी 24 अक्टूबर को कंपनी के रिकॉर्ड में नाम दर्ज शेयरधारक ही इस डिविडेंड के हकदार होंगे.
कैसा है शेयर का हाल
साइंट का स्टॉक निवेशकों के लिए एक चमकता सितारा रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 197.75 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार, 17 अक्टूबर को साइंट का शेयर भाव बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 0.69 फीसदी गिरकर 1,171.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 13,018 करोड़ रुपये है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,111.50 रुपये था, यानी शेयर वर्तमान में अपने 52 वीक हाई से 44.50 फीसदी कम पर ट्रेड कर रहा है.
कैसा रहा सितंबर 2025 का रिजल्ट
साइंट ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जो मिले-जुले रहे हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28.8 फीसदी घटकर 127.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 179 करोड़ रुपये था. कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस पर भी दबाव देखा गया. ऑपरेशन से होने वाली रेवेन्यू 3.7 फीसदी घटकर 1,781 करोड़ रुपये रह गई. सबसे ज्यादा गिरावट EBIT में दर्ज की गई, जो 36.4 फीसदी गिरकर 146.7 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 8.2 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12.5 फीसदी था.
यह भी पढ़ें: अगले 3 साल के लिए दमदार है इन 4 सोलर कंपनियों का ग्रोथ प्लान, जबरदस्त मुनाफा करा सकते हैं इनके शेयर! देंखे लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

संकट मोचक GQG पार्टनर्स ने Adani ग्रुप की 4 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, एक में लगाया बड़ा दांव; जानें कितना हुआ फेरबदल

तीन महीने बाद बदला विदेशी निवेशकों का मिजाज, अक्टूबर में की इतने रुपये की खरीदारी

अगले 3 साल के लिए दमदार है इन 4 सोलर कंपनियों का ग्रोथ प्लान, जबरदस्त मुनाफा करा सकते हैं इनके शेयर! देंखे लिस्ट
