WhatsApp ला रहा है नया यूजरनेम रिजर्वेशन फीचर, जानें यह क्या है और कैसे करेगा काम

व्हाट्सऐप एक नया यूजरनेम रिजर्वेशन फीचर लॉन्च करने जा रहा है जिससे यूजर्स अपना पसंदीदा और यूनिक यूजरनेम पहले से सुरक्षित कर सकेंगे. यह फीचर शुरुआती दौर में चुनिंदा iOS और Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इससे यूजर्स को अपनी डिजिटल पहचान बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने और ऐप को ज्यादा पर्सनलाइज करने का मौका मिलेगा.

यूजरनेम रिजर्वेशन फीचर Image Credit: WhatsApp

व्हाट्सऐप (WhatsApp) जल्द ही एक नया यूजर नेम रिजर्वेशन (Username Reservation) फीचर पेश करने जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स अपना पसंदीदा और यूनिक यूजरनेम पहले से ही रिजर्व कर सकेंगे. यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और शुरुआत में केवल चुनिंदा iOS और Android बीटा यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. यह न केवल ऐप को और भी पर्सनलाइज और प्रोफेशनल बनाएगा, बल्कि यूजर्स को अपने डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने का अवसर भी देगा. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

यूजरनेम रिजर्वेशन क्या है

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Telegram जैसे प्लेटफॉर्म से प्रेरित है जहां यूजर अपने अकाउंट्स के लिए यूनिक यूजरनेम बना सकते हैं. अब WhatsApp भी यही सुविधा अपने यूजर्स को देने जा रहा है. इस सिस्टम के जरिए यूजर्स 3 से 35 कैरेक्टर के बीच वाला एक यूनिक यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे जिसमें केवल छोटे अक्षर (lowercase letters), नंबर, अंडरस्कोर (_) और डॉट (.) की अनुमति होगी. कोई भी यूजरनेम डॉट से शुरू या खत्म नहीं हो सकता और इसमें डोमेन नेम (जैसे @gmail.com) या भ्रामक नामों को सेट नहीं किया जा सकेगा.

फेयर एक्सेस की कोशिश

व्हाट्सऐप यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यूजरनेम की दौड़ में सभी को समान अवसर मिले इसीलिए यह Early Access Username Reservation फीचर उन लोगों को लाभ देगा जो पहले रिजर्वेशन कर लेंगे. इस सिस्टम के जरिए एक बार नाम रिजर्व हो गया तो वही नाम बाद में किसी और को नहीं मिलेगा.

व्हाट्सऐप के अन्य लेटेस्ट अपडेट्स

व्हाट्सऐप और भी कई बेहतरीन फीचर्स लाने पर काम कर रहा है

  • iPad के लिए Mac-style स्लाइडबार: व्हाट्सऐप अब iPad ऐप के लिए एक नया साइडबार ला रहा है जिससे बड़ी स्क्रीन पर नेविगेशन और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा.
  • स्टेटस के लिए रिएक्शन स्टिकर्स: व्हाट्सऐप यूजर्स अब स्टेटस अपडेट्स पर कस्टम इमोजी स्टिकर्स ऐड कर सकेंगे, जो व्यूअर्स को टच करके प्राइवेट रिएक्शन भेजने की सुविधा देंगे.
  • Emoji, Sticker, GIF Animation सेटिंग: व्हाट्सऐप अब यूजर्स को इमोजी, स्टिकर और GIF एनिमेशन को ऑन/ऑफ करने की सुविधा देगा, जिससे बेहतर कंट्रोल और कम डेटा खपत होगी.
  • Status Notification for Selected Contacts: व्हाट्सऐप एक नया फीचर ला रहा है जिसमें यूजर चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट्स के लिए रियल-टाइम नोटिफिकेशन ऑन कर सकेंगे.
  • @all Mention Feature: ग्रुप चैट्स में @all टैग के जरिए अब सभी मेंबर्स को एक ही बार में नोटिफाई किया जा सकेगा. बड़े ग्रुप्स में यह फीचर केवल एडमिन्स को मिलेगा.
  • Interactive Quiz for Channels: चैनल एडमिन्स अब क्विज तैयार कर सकेंगे जिसमें यूजर सवालों का जवाब देकर देख सकेंगे कि उनका जवाब सही है या नहीं.