12 लाख से कम बजट में ढूंढ रहे हैं SUV? Brezza से लेकर Mahindra XUV 3XO तक… ये 5 ऑप्शन हैं बेस्ट; देखें लिस्ट

अगर बात करें कि कौन सी SUV लें, तो यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आप भरोसेमंद और कम खर्च वाली SUV चाहते हैं तो मारुति ब्रेजा सही विकल्प है. अगर आप सेफ्टी के साथ फीचर्स भी चाहते हैं तो टाटा नेक्सॉन बेहतर है. अगर आपको प्रीमियम फील और आधुनिक टेक्नोलॉजी चाहिए तो हुंडई वेन्यू या किया सोनट चुन सकते हैं. वहीं अगर आप ज्यादा पावर और खराब रास्तों पर भी मजबूत परफॉर्मेंस चाहती SUV चाहते हैं तो महिंद्रा XUV 3XO सबसे सही रहेगी.

Victoris vs Grand Vitara vs Brezza Image Credit: Money 9 Live

5 Best SUV: आजकल भारत में SUV की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोग हैचबैक या सेडान से ज्यादा SUV खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ज्यादा स्पेस, जमीन से ऊंचाई, मजबूत रोड प्रेजेंस और फिर भी किफायती दाम. बड़ी SUV महंगी होती हैं, इसलिए लोग सब-कॉम्पैक्ट SUV (छोटी पर फीचर से भरी) ज्यादा लेते हैं. इस सेगमेंट में कई गाड़ियां बहुत पॉपुलर हैं जैसे Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO आदि. अगर आपका बजट 12 लाख रुपये तक है तो यहां आपके लिए टॉप 5 शानदार SUV के ऑप्शन है.

Maruti Suzuki Brezza

मारुति ब्रेजा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है. यह कंपनी के लिए बड़ी कमाई करने वाली कार रही है. इसकी डिजाइन बॉक्सी और मजबूत दिखती है, जिससे यह रोड पर दमदार लगती है.

इंजन

  • 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
  • मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन
  • कुल मिलाकर, भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस वाली SUV.

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन ने टाटा कंपनी को SUV मार्केट में मजबूती दी है. यह कार सेफ्टी के लिए भी मशहूर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि अन्य गाड़ियों के मुकाबले इसमें इंजन व गियरबॉक्स के ज़्यादा ऑप्शन मिलते हैं. इसमें कई हाई-टेक फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन, सेफ्टी रेटिंग और अगर आप पावर, फीचर्स और सेफ्टी तीनों चाहते हैं, तो नेक्सॉन बढ़िया ऑप्शन है.

Tata Nexon EV 45
टाटा नेक्सन ईवी

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की पॉपुलर SUV है. ये भी कई इंजन ऑप्शन के साथ आती है. साथ ही कई गियरबॉक्स ऑप्शन भी हैं. फीचर्स और लुक कि बात करें तो अंदर प्रीमियम इंटीरियर, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है. जल्द ही इसका नया मॉडल लॉन्च होने वाला है, इसलिए ये और भी बेहतर रूप में आएगी.

इंजन विकल्प

  • 1.2-लीटर पेट्रोल
  • 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
  • 1.5-लीटर डीजल

Mahindra XUV 3X0

यह महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV है और कंपनी की एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट SUV है. इसका शार्प और आकर्षक डिजाइन, ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल जैसे पावरफुल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. सबसे खास बात यह है कि भले ही यह एक छोटी SUV है, लेकिन यह खराब और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बिना किसी दिक्कत के आसानी से चल जाती है. यानी यह पावर और परफॉर्मेंस दोनों में ही काफी मजबूत है.

किया सोनट

किया सोनट की बात करें तो यह ब्रांड नया होने के बावजूद भारतीय ग्राहकों का दिल जीत चुका है. सोनट को अक्सर हुंडई वेन्यू का ज्यादा प्रीमियम वर्जन कहा जाता है. इसका डिजाइन बहुत स्टाइलिश है, इसमें हाई-क्लास फीचर्स की भरमार है और इसका केबिन काफी प्रीमियम फील देता है. किया सोनट में भी 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल जैसे इंजन ऑप्शन मिलते हैं, साथ ही कई मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट से लेकर रियल एस्टेट तक… ये 4 मिड-कैप स्टॉक FII के हैं पसंदीदा, 30% से ज्यादा हिस्सेदारी; रखें नजर