बाजार में चौथे दिन भी तेजी जारी, निफ्टी 25,800 के ऊपर बंद; PSU बैंक उछले; तिमाही नतीजों के बाद टूटे ये शेयर!
हफ्ते के पहले कामकाजी सत्र बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में लगातार तेजी जारी रहा. बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई. इस हफ्ते सेंसेक्स करीब 3 फीसदी चढ़ा है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 प्रतिशत की जोरदार बढ़त रही, जबकि ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़े.

Stock Market Closing Bell: सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव रहा. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. सरकारी बैंक IT और मीडिया शेयरों में खरीदी से बाजार में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स 411 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 84,363.37 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 133 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,843.15 पर पहुंच गया. बाजार में 2217 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1648 शेयर गिरे और 170 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.
हाइलाइट में रहे ये शेयर
निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला और डॉ. रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर्स रहे. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एटर्नल, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी तेजी
ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी का माहौल बना रहा. NSE मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.46 प्रतिशत चढ़ा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.
सेंसेक्स के सभी शेयरों का हाल

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 प्रतिशत की जोरदार बढ़त रही, जबकि ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़े.
तिमाही नतीजों के बाद इन शेयरों में भारी बिकवाली
दूसरी तरफ, कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजों ने शेयरों पर दबाव डाला. UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC) के शेयर करीब 10 प्रतिशत टूटकर 1,263.30 रुपये तक फिसल गए, जो पिछले तीन महीने का निचला स्तर है. इसी तरह, तेजस नेटवर्क्स के शेयर लगभग 9 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के नए लो 539 रुपये पर पहुंच गए. वहीं हैवेल्स इंडिया के शेयर छह महीने के निचले स्तर पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SBI, एयरटेल, HDFC बैंक समेत 5 ब्लू-चिप स्टॉक बने बाजार के बादशाह, बनाया नया नया ऑल-टाइम हाई; जानें किसने बनाया रिकॉर्ड

Q2 के शानदार रिजल्ट ने Reliance Industries के शेयरों में फूंकी जान, रॉकेट बना स्टॉक, 3.5% चढ़ा

कब है मुहूर्त ट्रेडिंग 2025, जानें डेट, टाइम और अन्य डिटेल
