अगले हफ्ते खुलेगा Jayesh Logistics का IPO, जानें डेट, प्राइस बैंड और GMP समेत सभी मुख्य बातें
जयेश लॉजिस्टिक्स का SME आईपीओ 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें कंपनी 28.64 करोड़ रुपये जुटाएगी.आईपीओ का प्राइस बैंड ₹116-₹122 प्रति शेयर है और लॉट साइज 1,000 शेयर का है.

Jayesh Logistics IPO: जयेश लॉजिस्टिक्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO अगले हफ्ते खुलने जा रहा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 28.64 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह एक SME आईपीओ है जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं है. इसका मतलब है कि आईपीओ से जुटाई गई पूरी राशि कंपनी के पास जाएगी. आइये जानते हैं कि यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा और इसमें कम से कम कितना रूपया निवेश करना होगा.
आईपीओ की डिटेल्स
विवरण | जानकारी |
---|---|
आईपीओ डेट | 27 अक्टूबर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 तक |
लिस्टिंग डेट | अभी घोषित नहीं |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹116 से ₹122 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1,000 शेयर |
बिक्री का प्रकार | फ्रेश इश्यू |
कुल इश्यू साइज | 23,47,200 शेयर (कुल ₹28.64 करोड़ तक) |
आईपीओ की तारीखें
जयेश लॉजिस्टिक्स का आईपीओ सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को बंद होगा.
इश्यू साइज
आईपीओ का कुल साइज 28.64 करोड़ रुपये है जो कि प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आधारित है.
शेयरों का स्ट्रक्चर
यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 0.23 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी.
प्राइस बैंड
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 116 से 122 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
लॉट साइज
निवेशक 1,000 शेयरों के एक लॉट के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं. चूंकि न्यूनतम दो लॉट की आवश्यकता है, इसलिए निवेशकों को कम से कम 2,44,000 रुपये का निवेश करना होगा.
फंड क्या करेगी कंपनी
कंपनी आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग साइड वॉल ट्रेलर की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स एप्लिकेशन के फेज-2 को लागू करने और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी.
रिजर्वेशन का विवरण:
आईपीओ में 50% हिस्सा QIBs (Qualified Institutional Buyers) के लिए रिजर्व्ड है. वहीं, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा NII (Non-Institutional Investors) के लिए आरक्षित है.
बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) और रजिस्ट्रार
इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर Indcap Advisors है, जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार की भूमिका में है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
इन्वेस्टर गेन के मुताबिक, फिलहाल जयेश लॉजिस्टिक्स के शेयरों का कोई ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) नहीं है, यानी GMP ₹0 है. इससे संकेत मिलता है कि फिलहाल निवेशकों को लिस्टिंग गेन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
कंपनी का प्रोफाइल
जयेश लॉजिस्टिक्स एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेवा प्रदाता है. यह मुख्य रूप से ट्रकों और रेलवे के जरिए फ्रेट सर्विसेज प्रदान करती है. साथ ही यह लोडिंग-अनलोडिंग, ट्रक ऑन हायर, कस्टम क्लीयरेंस, मशीनरी ऑन हायर जैसी गैर-फ्रेट सेवाएं भी देती है. कंपनी 200 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे रही है, जिनमें आयरन और स्टील, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण, कंस्ट्रक्शन मशीनरी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO मार्केट में म्यूचुअल फंड्स ने मचाया धमाल! ₹22500 करोड़ से अधिक किया निवेश; कई बड़ी कंपनियों पर लगाया दांव

सौर मॉड्यूल और सोलर सेल बनाने वाली कंपनी लाने जा रही ₹10,000 करोड़ का IPO, फाइल किया DRHP, जानें डिटेल्स

Midwest IPO Allotment: IPO का अलॉटमेंट आज! 87.89 गुना सब्सक्रिप्शन; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
