Meesho को IPO के लिए मिली हरी झंडी, फाइल किया अपडेटेड DRHP, जानें कितना पैसा जुटाएगी कंपनी

भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Meesho शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है. कंपनी ने SEBI के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल किया है. इस इश्यू में फ्रेश शेयर और OFS दोनों शामिल है.

Meesho IPO Details: भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने बाजार नियामक SEBI के पास अपने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल किया है. कंपनी को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए मंजूरी भी मिल गई है. यह नई उम्र की कंपनी है जो शेयर बाजार से पैसे जुटाने की तैयारी कर रही है. इस इश्यू में फ्रेश शेयर के साथ OFS भी शामिल हैं. यानी IPO का सारा पैसा कंपनी के पास नहीं जाएगा. कंपनी के प्रमोटर्स भी अपनी शेयर बेच रहे हैं.

मीशो IPO से कितना पैसा जुटाएगी?

मीशो नए शेयर जारी करके लगभग 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए लगभग 2,200-2,600 करोड़ रुपये और जुटाए जाएंगे. कुल मिलाकर, आईपीओ का आकार लगभग 6,500-7,000 करोड़ रुपये होगा. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल तकनीक, ब्रांड बनाने और अन्य सामान्य जरूरतों के लिए करेगी.

मीशो की आईपीओ में वैल्यूएशन कितनी होगी?

मीशो का वैल्यूएशन तय करने में अभी वक्त लगेंगे. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमतौर पर कंपनियां आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा बेचती हैं, जिसके हिसाब से मीशो की वैल्यूएशन 7-8 बिलियन डॉलर हो सकती है. यह उस 10 बिलियन डॉलर से कम है, जो कंपनी पहले चाह रही थी. इससे नए निवेशकों को फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Lenskart Pre IPO: आईपीओ से पहले लेंसकार्ट में बड़ा निवेश, DMart के दमानी और SBI फंड करेंगे 200 करोड़ इन्वेस्ट

मीशो के आईपीओ में कौन शेयर बेचेगा?

ऑफर फॉर सेल (OFS) में मीशो के शुरुआती निवेशक जैसे पीक XV पार्टनर्स, एलिवेशन कैपिटल, वेंचर हाइवे, वाई कॉम्बिनेटर और अन्य प्रमोटर्स शेयर बेचेंगे. कंपनी के प्रमोटर, विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल भी अपने शेयर बेचेंगे.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

मीशो को अभी तक मुनाफा नहीं हुआ है. FY24 में कंपनी की आय 7,615 करोड़ रुपये थी, लेकिन 305 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. FY25 में घाटा बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि कंपनी ने अपनी बेस अमेरिका के डेलावेयर से भारत में शिफ्ट की. FY25 में घाटा 108 करोड़ रुपये था. Q1FY26 में मीशो का घाटा 289 करोड़ रुपये रहा. कंपनी अभी मुनाफे से ज्यादा अपने विकास पर ध्यान दे रही है.

क्या करती है Meesho?

मीशो एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाती है. यह छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और व्यक्तियों को अपने प्रोडक्ट्स, जैसे कपड़े, जूते, घर का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि, ऑनलाइन बेचने की सुविधा देती है. कंपनी का लक्ष्य छोटे शहरों और गांवों तक ऑनलाइन शॉपिंग पहुंचाना है, खासकर उन लोगों के लिए जो आसानी से सामान बेचना या खरीदना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.