सोने की रफ्तार पर नहीं लगेगा ब्रेक, HSBC का अनुमान 2026 तक पार करेगा 1.55 लाख का आंकड़ा

वैश्विक अनिश्चितताओं और निवेशकों की बढ़ती रुचि के बीच सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. फिलहाल 24 कैरेट सोना 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक पर पहुंच गया है. एचएसबीसी बैंक का अनुमान है कि 2026 की पहली छमाही तक सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस यानी 1.55 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

gold price Image Credit: FreePik

Gold Rally HSBC Forcast: सोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. अभी 24 कैरेट सोने की कीमत 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गया है. ऐसे में HSBC बैंक ने अनुमान लगाया है की है कि 2026 की पहली छमाही में सोने की कीमतें 5,000 डॉलर प्रति औंस या 1,55,237 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. यह अनुमान दुनिया भर की अनिश्चितताओं और नए निवेशकों की बढ़ती रुचि के कारण है.

2026 तक सोने की कीमत?

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने 2025 के लिए सोने की औसत कीमत 3,455 डॉलर प्रति औंस और 2026 के लिए 4,600 डॉलर प्रति औंस अनुमानित की है. पहले यह अनुमान कम था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. बैंक ऑफ अमेरिका और सोसाइटी जनरल ने भी 2025 में सोने की कीमत 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं, एएनजेड बैंक का अनुमान है कि जून 2026 तक कीमत 4,600 डॉलर तक जा सकती है.

यह भी पढ़ें: भारत का गोल्ड रिजर्व पहली बार 100 अरब डॉलर के पार, RBI के खजाने में बना ये खास रिकॉर्ड

क्यों बढ़ रही सोने की कीमत?

दुनियाभर में बढ़ते तनाव, करेंसी में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण निवेशकों का झुकाव तेजी से सोने की ओर बढ़ा है. पिछले एक साल में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में सोने के भाव में और भी उछाल आ सकता है. 17 अक्टूबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,250 रुपये में मिल रहा था, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71,583 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 58,555 रुपये थी. लेकिन 17 अक्टूबर 2025 तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,32,770 रुपये, 22 कैरेट का 1,21,700 रुपये और 18 कैरेट का 99,580 रुपये हो गया.

सोने का महत्व

विश्लेषकों का कहना है कि सोना सिर्फ कीमत बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय तक संपत्ति की सुरक्षा और जोखिम से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि यह वैश्विक अनिश्चितताओं में भी निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है.