25000 पार करने के बाद निफ्टी का अगला टारगेट क्या है? जानें संभावित रेसिस्टेंस और सपोर्ट लेवल्स
निफ्टी ने पिछले सप्ताह निवेशकों को चौंकाया, लेकिन बाजार की अस्थिरता और कमजोर सहभागिता ने सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह रैली मजबूत बनी रहेगी या केवल एक अस्थायी उछाल है? जानिए अगले सप्ताह के लिए मार्केट की दिशा.

बाजार ने पिछले सप्ताह मजबूत तेजी के साथ कारोबार किया और हफ्ते का अंत सकारात्मक लहजे में हुआ. निफ्टी लगातार तीसरे हफ्ते ऊपर की ओर बढ़ते हुए निवेशकों में उम्मीद जगाने में कामयाब रहा. सप्ताह के दौरान यह 25,060.55 और 25,781.50 के बीच 720.95 अंकों की वाइड रेंज में कारोबार करता रहा. हालांकि, निफ्टी ने बढ़त हासिल की, लेकिन मार्केट ब्रेड्थ काफी कमजोर रही, जो इस तेजी की स्थिरता पर सवाल खड़े करती है. इसी बीच, भारत VIX 15.07 फीसदी बढ़कर 11.62 पर पहुंच गया, जिससे निकट भविष्य में बढ़ती अस्थिरता का संकेत मिला. निफ्टी ने इस हफ्ते कुल मिलाकर 424.50 अंकों (+1.68 फीसदी) की बढ़त दर्ज की.
निफ्टी का टेक्निकल ब्रेकआउट और एक्सपर्ट रिव्यू
सबसे अहम घटना निफ्टी का महीनों से बने सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से ऊपर की ओर ब्रेकआउट रहा. यह ब्रेकआउट ऊपरी बॉलींगर बैंड के करीब बंद हुआ, जिससे सपोर्ट लेवल अब 25,300-25,400 के एरिया में पहुंच गए हैं. हालांकि, यह तेजी कमजोर मार्केट ब्रेड्थ के साथ आई, जिससे निवेशकों को इस रैली की स्थिरता पर सतर्क रहना जरूरी है.
ब्रेकआउट के बाद भी भारत VIX में तेज बढ़ोतरी ने संकेत दिया कि निवेशक हेजिंग एक्टिविटी बढ़ा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशक संभावित जोखिम से बचने के लिए कदम उठा रहे हैं. इसलिए, टेक्निकल नजरिए से तेजी बनी हुई है, लेकिन कमजोर आंतरिक आधार और बढ़ती अस्थिरता के वजह से रैली संवेदनशील नजर आती है.
LKP Securities के सीनियर एनालिस्ट रुपक डे का कहना है कि निफ्टी ने चार महीने तक चली कंसॉलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए ऊपर की दिशा में ब्रेकआउट किया है. उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियों में सक्रिय खरीदारी का रुझान दिख रहा है, जो बुल मार्केट की शुरुआत का संकेत देता है. डे के अनुसार, “तकनीकी रूप से निफ्टी मजबूत नजर आ रहा है और हर गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. निचले स्तर पर 25,500 मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है, जबकि 25,850-26,000 का क्षेत्र रेसिस्टेंस के रूप में देखा जा रहा है.”
SBI Securities के सुदीप शाह ने भी निफ्टी की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़ने के बाद निफ्टी ने पिछले लोअर हाई स्ट्रक्चर को रद्द कर दिया है, जो संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है. शाह के अनुसार, “इंडेक्स अब अपने ऑल-टाइम हाई 26,277 के सिर्फ 2.2% दूर है. फिलहाल निफ्टी बोलिंजर बैंड के ऊपरी सिरे पर कारोबार कर रहा है, जिससे शॉर्ट-टर्म कंसॉलिडेशन की संभावना बनी हुई है. RSI भी मजबूत मोमेंटम की ओर इशारा कर रहा है.”
अगले सप्ताह की संभावनाएं
ब्रेकआउट के मद्देनजर, आने वाले सप्ताह में बाजार स्थिर से लेकर सकारात्मक लहजे में खुलने की उम्मीद है. लेकिन ध्यान रहे कि सप्ताह छोटा है. मंगलवार को केवल महुरत ट्रेडिंग के लिए एक घंटे का सत्र होगा और बुधवार को बाजार बंद रहेगा. अगले सप्ताह निफ्टी के लिए इमिडिएट रेसिस्टेंस 25,850-26,000 के स्तर पर हैं, जबकि सपोर्ट अब 25,520 और 25,400 के आसपास मजबूत हो गया है.
साप्ताहिक तकनीकी संकेतकों की बात करें तो, RSI 60.88 पर है और यह 14-पिरियड हाई बना चुका है, लेकिन यह न्यूट्रल है और प्राइस के साथ कोई डाइवर्जेंस नहीं दिखा रहा. साप्ताहिक MACD बुलिश है और सिग्नल लाइन से ऊपर कारोबार कर रहा है. ब्रेकआउट के निकट एक बुलिश कैंडल बनी है, जिसने सिमेट्रिकल ट्रायंगल से ऊपर की गति को पुष्ट किया है.
पैटर्न और मिड-टर्म स्ट्रक्चर
पैटर्न विश्लेषण के अनुसार, निफ्टी ने कई महीनों के सिमेट्रिकल ट्रायंगल को ऊपर की दिशा में तोड़ दिया है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत कॉन्फ्लुएंस जोन के ऊपर हुआ है, जो मिड टर्म के लिए बाजार की मजबूती को दर्शाता है. निफ्टी अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेज – 20-सप्ताह, 50-सप्ताह, 100-सप्ताह और 200-सप्ताह के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश स्ट्रक्चर को और मजबूत करता है. यह ब्रेकआउट एक संभावित लॉन्ग टर्म के ट्रेंड की शुरुआत भी दिखाता है, बशर्ते कि व्यापक मार्केट सहभागिता सुधरे.
सेक्टोरल रोटेशन और निवेश की दिशा
मार्केट ग्राफ अनुसार, निफ्टी फार्मा, मेटल और ऑटो इंडेक्स लीडिंग क्वाड्रंट में बने हुए हैं और व्यापक बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना रखते हैं.
निफ्टी मिडकैप 100 कमजोर क्वाड्रंट में है, लेकिन इसके रिलेटिव मोमेंटम में हल्का सुधार देखा गया है. निफ्टी कंजम्पशन, कमोडिटीज, सर्विसेज और मीडिया इंडेक्स कमजोर प्रदर्शन वाले क्वाड्रंट में हैं और अपेक्षाकृत पीछे रह सकते हैं. वहीं रियल्टी, PSE, निफ्टी बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और फाइनेंशियल सर्विसेज भी कमजोर क्वाड्रंट में हैं, लेकिन इनके मोमेंटम में तेजी दिखाई दे रही है. निफ्टी FMCG सुधार क्वाड्रंट में है, लेकिन इसका मोमेंटम धीमा हो रहा है. IT और फार्मा इंडेक्स भी सुधार क्वाड्रंट में हैं और व्यापक बाजार से बेहतर प्रदर्शन जारी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: HDFC vs Axis vs Yes Bank: Q2 नतीजों में कौन बना बादशाह? NIM, Debt और NPA में किसने मारी बाजी?
पिछले सप्ताह की रैली ने निवेशकों में उम्मीदें बढ़ाई हैं, लेकिन कमजोर मार्केट ब्रेड्थ और बढ़ती अस्थिरता सतर्क रहने की जरूरत बताती हैं. तकनीकी ब्रेकआउट ने बुल्स को बढ़त दी है और निफ्टी के मध्यावधि दृष्टिकोण को मजबूत किया है. निवेशकों के लिए रणनीति यही होनी चाहिए कि सावधानी के साथ सकारात्मक रहें, लाभ सुरक्षित रखें और स्टॉक्स का चयन सोच-समझकर करें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले हफ्ते Waaree-Tech Mahindra समेत ये 16 कंपनी बांटेगी डिविडेंड, हर शेयर पर मिलेगा ₹40 तक का लाभ, देखें लिस्ट

HDFC vs Axis vs Yes Bank: Q2 नतीजों में कौन बना बादशाह? NIM, Debt और NPA में किसने मारी बाजी?

Dabur-Godrej समेत इन 18 कंपनियों में HDFC Mid-Cap फंड ने 12% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, KNR को कहा बाय-बाय, देखें लिस्ट
