Midwest IPO: 88 गुना जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, कैसा है GMP का हाल; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

Midwest IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह 87.89 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें NII और QIB कैटेगरी में सबसे ज्यादा रुझान देखा गया है. 1014-1065 रुपये के प्राइस बैंड पर जारी इस IPO का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर और लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को संभावित है. Midwest Limited का वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा है, कंपनी का PAT 33 फीसदी बढ़ा है.

मिडवेस्ट आईपीओ Image Credit: money9 live

Midwest IPO: IPO मार्केट में Midwest IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर 2025 को खुला था और शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को बंद हुआ है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह जबरदस्त तरीके से सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO का प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, वहीं इसके एक लॉट में 14 शेयर शामिल थे. हालांकि, आज इसके GMP में गिरावट आई है. तो चलिए जानते हैं कि इसका GMP क्या है और इसके मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Midwest IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Midwest IPO का सब्सक्रिप्शन काफी दमदार रहा है. यह IPO कुल 87.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO में सबसे अधिक रुझान NII कैटेगरी में देखने को मिला, जहां यह 168.07 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं QIB कैटेगरी में 139.87 गुना और रिटेल कैटेगरी में 24.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल 31,17,460 शेयर के मुकाबले 27,39,83,178 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुई हैं.

Midwest IPO: कब होगी लिस्टिंग

Midwest IPO का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को होगी. 451 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 250 करोड़ रुपये के 0.23 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर 201 करोड़ रुपये के 0.19 करोड़ शेयर बेचेंगे.

कैसा है GMP का हाल

Midwest IPO के GMP में आज गिरावट आई है. Investorgain के मुताबिक, इसका GMP 100 रुपये है जिसे 17 अक्टूबर 2025 को शाम 4:31 बजे अपडेट किया गया है. यह अपने इश्यू प्राइस 1065 रुपये के मुकाबले 1165 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के अनुसार निवेशकों को 9.39 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1400 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

कैसा है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

Midwest Limited का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है. 31 मार्च 2024 की तुलना में 31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि कर के बाद के मुनाफे (PAT) में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 643.14 करोड़ रुपये और PAT 133.30 करोड़ रुपये रहा है. 1981 में स्थापित Midwest Limited खनन, प्रोसेसिंग और निर्यात का कार्य करती है.

यह भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, इस साल के शीर्ष से 5 अरब डॉलर घटा

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.