सौर मॉड्यूल और सोलर सेल बनाने वाली कंपनी लाने जा रही ₹10,000 करोड़ का IPO, फाइल किया DRHP, जानें डिटेल्स
सौर मॉड्यूल और सोलर सेल बनाने वाली कंपनी अवाडा इलेक्ट्रो ने सेबी के पास IPO के लिए DRHP फाइल किया है. IPO के तहत ₹9,000-10,000 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ने SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग की है. IPO से जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी के संचालन विस्तार में किया जाएगा.

सौर मॉड्यूल और सोलर सेल बनाने वाली कंपनी अवाडा इलेक्ट्रो ने बाजार नियामक SEBI के पास अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए DRHP फाइल किया है. रिपोर्टस के अनुसार, कंपनी अवाडा 9000-10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना IPO ला रही है. यह कंपनी अवाडा ग्रुप के अंतर्गत आती है और इसे थाईलैंड की PTT ग्रुप तथा ब्रुकफील्ड का समर्थन प्राप्त है. कंपनी ने यह फाइलिंग कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग के तहत की है. इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने संचालन के विस्तार के लिए करेगी.
इस तरीके से दाखिल किए दस्तावेज
कंपनी ने IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग के माध्यम से दस्तावेज दाखिल किए हैं, जो नवंबर, 2022 में SEBI की ओर से शुरू की गई प्रक्रिया है. यह कंपनियों को उनकी सार्वजनिक पेशकश प्रक्रिया के शुरुआती चरणों के दौरान अधिक लचीलापन और गोपनीयता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. SEBI नेअवाडा इलेक्ट्रो के IPO के मैनेजमेंट के लिए एक्सिस बैंक, HSBC होल्डिंग्स, ICICI सिक्योरिटीज और बैंक ऑफ अमेरिका को नियुक्त किया है.
कंपनी का कारोबार
अवाडा समूह सोलर पीवी विनिर्माण, रिन्युएबल एनर्जी , ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्स, पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन डेटा सेंटर्स जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है. नागपुर के पास स्थित अवाडा इलेक्ट्रो का बुटीबोरी सुपर फैक्ट्री संयंत्र कंपनी की विस्तार रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा बनकर उभरा है. यह सुविधा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की स्वीकृत मॉडल और विनिर्माताओं की सूची (ALMM) में शामिल है, और यहां बाइफेशियल ग्लास-टू-ग्लास टॉपकॉन G12 मॉड्यूल्स (720 वॉट पी तक) और G12R मॉड्यूल्स (630 वॉट पी तक) का उत्पादन होता है जो भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे कुशल सोलर मॉड्यूल्स में से हैं.
विस्तार योजनाएं
वर्तमान में अवाडा इलेक्ट्रो के पास 8.5 गीगावॉट (GW) की सौर मॉड्यूल निर्माण क्षमता है, जिसमें से 5.1 गीगावॉट की अतिरिक्त क्षमता FY27 तक चालू हो जाने की उम्मीद है. कंपनी वॉफर और इनगट निर्माण क्षेत्र में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है. जो कि वित्त वर्ष 2027-28 (FY28) तक पूरा किया जाएगा. यह विस्तार योजना भारत के रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में ऊर्जा सुरक्षा समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है.
पहले कब जुटाई फंडिंग
अवाडा ग्रुप ने 2023 में ब्रुकफील्ड के एनर्जी ट्रांजिशन फंड और PTT ग्रुप की सहायक कंपनी GPSC से रिकॉर्ड $1.3 बिलियन (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई थी. इसके अलावा, अवाडा ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ 36,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक MoU पर भी हस्ताक्षर किए थे जो सौर, पवन और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) परियोजनाओं में अगले पांच वर्षों में निवेश करेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO मार्केट में म्यूचुअल फंड्स ने मचाया धमाल! ₹22500 करोड़ से अधिक किया निवेश; कई बड़ी कंपनियों पर लगाया दांव

अगले हफ्ते खुलेगा Jayesh Logistics का IPO, जानें डेट, प्राइस बैंड और GMP समेत सभी मुख्य बातें

Midwest IPO Allotment: IPO का अलॉटमेंट आज! 87.89 गुना सब्सक्रिप्शन; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
