उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, 10 लोग लापता, कई मकान मलबे में दबे
उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार रात बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ. इस घटना में 10 लोग लापता हो गए और छह मकान मलबे में तब्दील हो गए. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है, लेकिन लगातार बारिश से काम में दिक्कत आ रही है. घटना नंदा नगर इलाके की है. राज्य सरकार ने चमोली सहित कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
Cloudburst Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार रात बादल फटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में कम से कम 10 लोग लापता हो गए हैं जबकि कई घर बह गए हैं. घटना नंदा नगर इलाके की है जहां अचानक तेज बारिश और मलबे के कारण छह इमारतें जमींदोज हो गईं. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से राहत कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
नंदा नगर में देर रात हुआ हादसा
यह घटना बुधवार देर रात नंदा नगर इलाके में हुई. अचानक आए मलबे ने पूरे गांव को नुकसान पहुंचाया. दो लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है जबकि मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस घटनास्थल की ओर भेजी गई हैं. लापता हुए लोगों में छह कुंटरी लगा फली गांव से हैं जबकि दो लोग सरपानी और दो धुरमा गांव से बताए जा रहे हैं. इनमें सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 75 साल है और सबसे छोटे बच्चे सिर्फ 10 साल के हैं.
बचाव कार्य में आ रही मुश्किलें
राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है लेकिन खराब मौसम सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. मौसम विभाग ने चमोली में और भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. सिर्फ चार दिन पहले राजधानी देहरादून में बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहां भी घर और दुकानें बह गए थे जबकि दो बड़े पुल गिर जाने से कई रास्ते बंद हो गए थे.
ये भी पढ़ें-देहरादून में बादल फटने से 2 लोग लापता, कई घर और दुकानें बहीं; 1 से 12 तक के स्कूल बंद
राज्य में रेड अलर्ट जारी
राज्य सरकार ने देहरादून, चंपावत और उद्यम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश, भूस्खलन और सड़क टूटने जैसी आशंका जताई है. इसके चलते प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता तेजी से आवश्यक सेवाओं की बहाली है. उन्होंने बताया कि अब तक 85 फीसदी बिजली लाइनों को ठीक कर दिया गया है और बाकी को भी जल्द बहाल किया जाएगा.