सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में Vantara को क्लीन चिट, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा, ग्लोबल एजेंसी ने भी लगाई मुहर
सुप्रीम कोर्ट की SIT रिपोर्ट में कहा गया है कि वंतारा का कामकाज भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. यहां जानवरों की देखभाल और प्रबंधन वैश्विक स्तर के स्टैंडर्ड के अनुसार की जाती है. वंतारा ने आधुनिक हॉस्पिटल, विशेष आहार और प्राकृतिक आवास तैयार कर पशुओं की शारीरिक और मानसिक भलाई पर जोर दिया है.
Animal Protection Vantara: रिलायंस का वंतारा ने दुनिया में एनिमल प्रोटेक्शन का बड़ा उदाहरण पेश किया है. सुप्रीम कोर्ट की हाल की SIT रिपोर्ट में कहा गया है कि वंतारा का कामकाज न केवल भारत बल्कि इंटरनेशनल लेवल के स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरता है. जब पूरी दुनिया में पशु कल्याण और प्रकृति की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे समय में वंतारा भारत की ओर से एक मजबूत और पॉजिटिव पहल साबित हो रहा है.
सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में मिली सराहना
सुप्रीम कोर्ट की SIT रिपोर्ट के अनुसार वंतारा का मॉडल मोरल और ट्रांसपेरेंट है. यहां जानवरों की देखभाल अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से की जाती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वंतारा में पशुओं की डेथ रेट ग्लोबल एवरेज के बराबर है. इससे साफ होता है कि वंतारा ने एनिमल प्रोटेक्शन में नया स्टैंडर्ड तय किया है.
जजों ने की सराहना
सुप्रीम कोर्ट के जज पंकज मित्तल और जज पी बी वराले ने SIT रिपोर्ट का हवाला देते हुए वंतारा की सराहना की. उनका कहना है कि यहां अपनाई गई देखभाल और प्रबंधन की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. इसलिए वंतारा को पशु कल्याण का आदर्श मॉडल माना जा सकता है.
अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली
ग्लोबल ह्यूमन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था ने वंतारा का निरीक्षण और ऑडिट किया. इसके बाद वंतारा को ग्लोबल ह्यूमन सर्टिफाइड सील ऑफ अप्रूवल दिया गया. यह मान्यता साबित करती है कि वंतारा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भरोसेमंद एनिमल प्रोटेक्शन सेंटर है.
ये भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए गुड न्यूज, 22 दिन बाद फिर शुरू हुई यात्रा, भूस्खलन में गई थी 34 लोगों की जान
मॉडर्न हॉस्पिटल और एडवांस सर्विस
अनंत अंबानी के नेतृत्व में वंतारा ने एनिमल प्रोटेक्शन की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यहां अत्याधुनिक अस्पताल, खास आहार योजनाएं और प्राकृतिक माहौल तैयार किया गया है. इन प्रयासों से न केवल जानवरों का जीवन सुरक्षित होता है बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है.
देखभाल पर फोकस
रिपोर्ट के मुताबिक वंतारा सिर्फ जानवरों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है. यहां हर जानवर के ओवरऑल विकास और भलाई पर जोर दिया जाता है. यही वजह है कि वंतारा अब दुनिया में एनिमल प्रोटेक्शन का नया मानक बनकर सामने आया है.