माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए गुड न्यूज, 22 दिन बाद फिर शुरू हुई यात्रा, भूस्खलन में गई थी 34 लोगों की जान
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी! 26 अगस्त को भूस्खलन के बाद रुकी तीर्थयात्रा 17 सितंबर से फिर शुरू हो रही है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह ऐलान किया है. 34 लोगों की जान लेने वाले हादसे के बाद 22 दिन का इंतजार खत्म हुआ. भक्त अब माता के दर्शन के लिए फिर से जा सकते हैं.

Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! 26 अगस्त को हुए भयानक भूस्खलन के बाद बंद हुई माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा अब बुधवार, 17 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंगलवार, 16 सितंबर को अपनी एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी.
श्रद्धालुओं को राहत
भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. इसकी वजह से भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी. अब बोर्ड के इस फैसले से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: देहरादून में बादल फटने से 2 लोग लापता, कई घर और दुकानें बहीं; 1 से 12 तक के स्कूल बंद
बोर्ड ने की सुरक्षा की अपील
श्राइन बोर्ड ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे जरूरी है. मौसम ठीक होने पर सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. बोर्ड ने भक्तों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य माध्यमों से ताजा जानकारी लेते रहें.
पहले भी टली थी यात्रा
इससे पहले बोर्ड ने 14 सितंबर से यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन बारिश की वजह से इसे टालना पड़ा. इस देरी से कुछ श्रद्धालु नाराज हो गए थे और कुछ ने सुरक्षा नियम तोड़कर यात्रा करने की कोशिश भी की थी.
भूस्खलन में गई थी 34 लोगों की जान
बता दें कि 26 अगस्त को एक बड़े भूस्खलन की वजह से यात्रा रोक दी गई थी. इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन पर बधाई, अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज
Latest Stories

सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में Vantara को क्लीन चिट, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा, ग्लोबल एजेंसी ने भी लगाई मुहर

ट्रंप ने पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन पर बधाई, अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज

बिहार में छात्रों को बड़ी राहत, एजुकेशन लोन पर नहीं लगेगा ब्याज; अब 7 साल में भर सकेंगे किस्त
