Parachute और Saffola की पेरेंट कंपनी Marico पर IT विभाग का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों का किया सर्वे, लुढ़के शेयर
दिग्गज FMGC कंपनी Marico इनकम टैक्स की नजर में आ गया है. इस वजह से इसके कई ठिकानों पर सर्वे किया जा रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस एक्शन के चलते बुधवार यानी 17 सितंबर को मैरिको के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. तो क्या है पूरा मामला यहां समझिए.

IT survey on Marico: FMCG की दिग्गज कंपनी Marico Ltd पर बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ा एक्शन लिया है. पूरे देश में चल रही टैक्स सर्वे कार्रवाई के तहत Marico के ठिकानों पर सर्वे किया गया है. इनकम टैक्स की इस कार्रवाई का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला. बुधवार, 17 सितंबर को Marico के शेयर लुढ़क गए. हालांकि सर्वे को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अमूमन हर घर में मिलने वाले ब्रांड्स Parachute, Saffola और Livon की पेरेंट कंपनी Marico है. ये इन प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी खास जगह बना चुका है. मगर कंपनी पर हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई की वजह से बुधवार सुबह 11.02 बजे Marico के शेयर 1.11% गिरकर 715.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड करते नजर आए. बीते एक हफ्ते से इसके शेयरों में गिरावट है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस सर्वे का दायरा क्या था या इसमें क्या कुछ सामने आया है.
प्रॉफिट ग्रोथ, रेवेन्यू में दर्ज किया था उछाल
Marico की मजबूत पकड़ न केवल भारतीय बाजार में है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसके प्रोडक्ट्स की अच्छी-खासी मांग है. कंज्यूमर गुड्स की इस दिग्गज कंपनी ने जून 2025 तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9% साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 504 करोड़ रुपये हो गया. मैरिको ने कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ऑपरेशंस से 23% की छलांग लगाई, जो 3,259 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,643 करोड़ रुपये थी. एक साल पहले मार्च-जून अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 464 करोड़ रुपये था, जो इस बार की मजबूत ग्रोथ को दर्शाता है.
Latest Stories

अमेरिकी दबाव का नहीं हो रहा असर, सितंबर में भी बढ़ा भारत-रूस का ऑयल ट्रेड, 16 दिनों में ही रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Gold Rate Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी में 1367 रुपये की बड़ी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है भाव

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर
