बिहार में छात्रों को बड़ी राहत, एजुकेशन लोन पर नहीं लगेगा ब्याज; अब 7 साल में भर सकेंगे किस्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत देते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले एजुकेशन लोन को इंटरेस्ट फ्री कर दिया है. पहले इस लोन पर 4 फीसदी इंटरेस्ट (पुरुष) और 1 फीसदी इंटरेस्ट (महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर) लिया जाता था. अब सभी आवेदकों को 0 इंटरेस्ट पर यह सुविधा मिलेगी.

Student Credit Card Scheme: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने घोषणा की है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाला एजुकेशन लोन अब सभी आवेदकों के लिए इंटरेस्ट फ्री होगा. पहले इस लोन पर सामान्य पुरुष आवेदकों को 4 फीसदी और महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को 1 फीसदी इंटरेस्ट देना पड़ता था. इस फैसले से हाई एजुकेशन हासिल करने वाले छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा. साथ ही सरकार ने लोन चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी है.
इंटरेस्ट फ्री एजुकेशन लोन का फायदा
नीतीश कुमार ने कहा कि अब सभी छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इंटरेस्ट फ्री एजुकेशन लोन मिलेगा. इससे पढ़ाई का बोझ कम होगा और छात्र बिना किसी चिंता के हाई एजुकेशन पूरी कर पाएंगे.
पहले 2 लाख रुपये तक का लोन 60 किस्तों यानी 5 साल में चुकाना होता था. अब इसे बढ़ाकर 84 किस्तें यानी 7 साल कर दिया गया है. वहीं 2 लाख रुपये से अधिक का लोन अब 120 किस्तों यानी 10 साल में चुकाना होगा.
2016 से लागू है योजना
बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 से लागू है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के छात्रों को हाई एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद देना है ताकि कोई भी छात्र पैसों की कमी से अपनी पढ़ाई न छोड़े. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह फैसला छात्रों का हौसला बढ़ाएगा. इससे छात्र पूरी लगन और उत्साह से पढ़ाई कर पाएंगे. सरकार का मकसद है कि एजुकेशन के माध्यम से छात्र अपना और राज्य का भविष्य बेहतर बना सकें.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू
चुनाव से पहले किया गया ऐलान
बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है. ऐसे में नीतीश सरकार का यह कदम चुनावी नजरिए से भी अहम माना जा रहा है. एनडीए सत्ता बनाए रखने की कोशिश में है जबकि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को हटाने की रणनीति पर काम कर रहा है. साल 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था. इस बार भी दो या तीन चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा और इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
Latest Stories

किचन से आने वाली कचरे की बदबू से हैं परेशान तो तुरंत कर डालें ये काम, बदल जाएगा घर का माहौल

देहरादून में बादल फटने से 2 लोग लापता, कई घर और दुकानें बहीं; 1 से 12 तक के स्कूल बंद

रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू
