इस कंपनी को अडानी ग्रुप से मिल रहे 80%ऑर्डर, शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न, कभी था ₹2 के करीब

डायमंड पावर का शेयर 15 सितंबर को हरे निशान में कारोबार कर रहा था. स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 158.4 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे आधार पर भी इसमें 5.42 फीसदी की तेजी दिखी. पिछले एक हफ्ते में शेयर 11.08 फीसदी ऊपर गया है. तिमाही आधार पर इसमें 57.46 फीसदी की उछाल आई, जबकि एक साल में यह 14.7 फीसदी मजबूत हुआ है. 52-वीक लो से अब तक स्टॉक 95.56 फीसदी चढ़ चुका है.

Diamond Power. Image Credit: Canva, money9

Diamond Power Shre Price: शेयर बाजार में Diamond Power ने जबरदस्त सफर तय किया है. कभी NCLT से गुजरने वाली यह कंपनी आज मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है और बड़े कॉरपोरेट हाउस के साथ इसके ऑर्डर फ्लो इसे सुर्खियों में रख रहे हैं. डायमंड पावर का शेयर 15 सितंबर को हरे निशान में कारोबार कर रहा था. स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 158.4 रुपये पर पहुंच गया. 52-वीक लो से अब तक स्टॉक 95.56 फीसदी चढ़ चुका है. इस शेयर में कई ऐसे ट्रिगर ऐसे हैं जो इस नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.

शेयर का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView
  • 16 सिंतबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 158.4 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 11.08 फीसदी ऊपर गया है. तिमाही आधार पर इसमें 57.46 फीसदी की उछाल आई, जबकि एक साल में यह 14.7 फीसदी मजबूत हुआ है. 52-वीक लो से अब तक स्टॉक 95.56 फीसदी चढ़ चुका है.
  • कंपनी 2022 में NCLT से बाहर निकली थी.
  • उस समय शेयर की कीमत महज 1.90 रुपये थी.
  • दोबारा लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 1,935.80 रुपये तक पहुंच गया.
  • दिसंबर 2024 में कंपनी ने शेयर स्प्लिट किया, जिसमें 1 शेयर के बदले निवेशकों को 10 शेयर मिले.

ट्रिगर पॉइंट्स

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल
  • Diamond Power का सबसे बड़ा ट्रिगर अडानी ग्रुप से जुड़े ऑर्डर हैं.
  • गौतम अडानी की बहन के पति राकेश रमनलाल शाह GSEC के मालिक हैं.
  • GSEC और Adani Total Gas Ltd (ATGL) की JV कंपनी Smart Meters Pvt Ltd है.
  • Diamond Power को अडानी ग्रुप से 80 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं.
  • कंपनी ने 2030 तक 10,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टार्गेट रखा है, जबकि फिलहाल इसका रेवेन्यू 1,125 करोड़ रुपये है.
  • Diamond Power को 2022 में NCLT से सिर्फ 500 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और अब इसकी मार्केट कैप करीब 8,000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
  • कंपनी का पूरा रेवेन्यू घरेलू मार्केट से आता है.
  • इसका बिजनेस कंडक्टर्स, केबल और टावर बनाने में फैला है.
  • अडानी के अलावा इसके क्लाइंट्स में ABB और Texmaco जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

वैल्यूएशन

  • कंपनी का TTM EPS सिर्फ 0.73 रुपये है.
  • इसका P/E Ratio करीब 208 है, यानी वैल्यूएशन काफी महंगा माना जा रहा है.
  • कंपनी की बुक वैल्यू निगेटिव है (-16.70 रुपये), जो बैलेंस शीट पर दबाव दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.