ट्रंप ने पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन पर बधाई, अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी. माना जा रहा है कि ट्रंप का यह कदम यह भारत और अमेरिका के रिश्तों में आई तल्खी को खत्म करने में अहम भूमिका अदा कर सकता है.

पिछले करीब पूरे 1 महीने तक लगातार अलग-अलग तरीकों से भारत के खिलाफ उकसावे वाली बयानबाजी करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पीएम मोदी को कॉल किया. 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन होता है. लिहाजा, ट्रंप ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. ट्रंप के इस कदम को भारत और अमेरिका के रिश्तों में में जमी बर्फ को पिघलाने में अहम माना जा रहा है.
पीए मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से फोन कर बधाई देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वे भी अमेरिका के साथ भारत की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. साथ ही उन्होंने यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों में अमेरिका के प्रयासों का समर्थन करने की बात कही.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कर 75वें जन्मदिन की बधाई देने पर ट्रंप को शुक्रिया कहा. ट्रंप के कॉल की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप का फोन और गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद. जैसे आप प्रतिबद्ध हैं, वैसे ही हम भी भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.”
ट्रेड डील पर बातचीत फिर शुरू
यह फोन कॉल उस समय हुआ है, जब भारत और अमेरिका ने कई हफ्तों की देरी के बाद द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) पर फिर से बातचीत कर रहे हैं. मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के साथ हुई बातचीत “सकारात्मक और आगे बढ़ने वाली” रही. दोनों पक्ष “आपसी लाभकारी ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज करने” पर सहमत हुए.
दोनों देशों ने बातचीत पर क्या कहा?
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व असिस्टेंट यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच कर रहे थे, जबकि भारत की तरफ से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल बातचीत में शामिल हुए. मंत्रालय ने बयान में कहा, “भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार की स्थायी महत्ता को ध्यान में रखते हुए चर्चा सकारात्मक रही और इसमें व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर बात की गई.” अमेरिकी दूतावास ने भी पुष्टि की कि “ब्रेंडन लिंच ने 16 सितंबर को दिल्ली में वाणिज्य मंत्रालय के साथ बैठक कर द्विपक्षीय व्यापार बातचीत के अगले कदमों पर चर्चा की.”
टैरिफ और विवादों का दौर
बातचीत का यह नया चरण अगस्त में पैदा हुए तनाव के बाद आया है. उस समय अमेरिका ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत से आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था, जिससे भारत से आने वाले सामान पर कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया. अमेरिका ने भारत से कृषि और डेयरी बाजार खोलने की मांग की थी, लेकिन भारत ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिससे अगस्त के अंत में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा रद्द कर दी गई. इसका असर व्यापार पर भी पड़ा. भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात जुलाई में 8.01 अरब डॉलर से घटकर अगस्त में 6.86 अरब डॉलर रह गया.
आगे क्या संभावनाएं?
अब बातचीत फिर पटरी पर लौट आई है. दोनों देशों ने मिलकर कहा है कि वे व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दोनों पक्ष अपने विवादों को सुलझाकर आगे बढ़ते हैं तो आने वाले समय में भारत-अमेरिका व्यापार में नई गति मिल सकती है.
Latest Stories

बिहार में छात्रों को बड़ी राहत, एजुकेशन लोन पर नहीं लगेगा ब्याज; अब 7 साल में भर सकेंगे किस्त

किचन से आने वाली कचरे की बदबू से हैं परेशान तो तुरंत कर डालें ये काम, बदल जाएगा घर का माहौल

देहरादून में बादल फटने से 2 लोग लापता, कई घर और दुकानें बहीं; 1 से 12 तक के स्कूल बंद
