रिटर्न का बाप बन सकते हैं HAL और BEL, सुदर्शन चक्र प्रोजेक्‍ट से मिलेगी इन डिफेंस स्टॉक्‍स को धार, एक्‍सपर्ट्स ने कहा खरीद डालो

ऑपरेशन सिंदूर और पड़ोसी देशों में तनाव को ध्‍यान में रखते हुए सरकार भारत के डिफेंस सेक्‍टर को मजबूत कर रही है. मेक इन इंडिया के तहत स्‍वेदशी टेक्‍नोलॉजी और हथियारों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. इसका फायदा HAL और BEL जैसी कंपनियों को मिल रहा है, आने वाले दिनों में इन्‍हें और प्रोजेक्‍ट मिलने की संभावना है, जिससे शेयरों में ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

इन डिफेंस स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर Image Credit: money9

Defence Stocks: इजरायल-ईरान युद्ध और हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद से भारतीय सरकार डिफेंस सेक्‍टर पर काफी फोकस कर रही है. वित्त वर्ष 2015-16 में जहां रक्षा मंत्रालय का बजट ₹2.7 लाख करोड़ था, वहीं 2025-26 तक यह बढ़कर ₹6.8 लाख करोड़ हो गया है. ब्रोकरेज फर्म InCred Equities के मुताबिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) अगले दशक में भारत के 4 ट्रिलियन रुपये के रक्षा आधुनिकीकरण योजना के प्रमुख लाभार्थी बनकर उभर सकते हैं. इन्‍हें भारत सरकार के सुदर्शन चक्र समेत अन्‍य प्रोजेक्‍ट का लाभ मिलेगा. इन कंपनियों में ग्रोथ की काफी संभावनाए हैं, जिससे इनके शेयर आने वाले दिनों में जबरदस्‍त रिटर्न दे सकते हैं. इन्‍हीं को ध्‍यान में रखते हुए एक्‍सपर्ट्स ने इन दोनों शेयरों के प्राइस टारगेट भी बताए हैं.

हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL)

HAL, एक Navratna कंपनी है जो फाइटर एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर्स और आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम बनाती है. स्वदेशी लाइट काॅम्‍बैट एयरक्राफ्ट Tejas और एंडवांस्‍ड लाइट हेलीकॉप्‍टरDhruv जैसे प्रोजेक्ट इसकी खास पहचान हैं. इनक्रेड इक्विटीज के मुताबिक अगले 5 वर्षों में ₹15,000 करोड़ का कैपेक्स HAL की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को और बढ़ाएगा, इसके अलावा कंपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत है, जिससे इसके शेयरों में इजाफा होने की उम्‍मीद है.

वर्तमान शेयर प्राइस: ₹4906

टारगेट प्राइस: ₹6325

ऑर्डर बुक: ₹2.4 लाख करोड़

ऑर्डर पाइपलाइन: ₹1 लाख करोड़

अनुमानित EPS ग्रोथ: FY26 में 16% और FY27 में 18%

भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (BEL)

BEL डिफेंस और सिविल दोनों क्षेत्रों के लिए अपग्रेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. इनमें रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे उपकरण शामिल हैं. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स और डिफेंस सेक्टर में तेजी और कई डॉलर के प्रोजेक्ट पाइपलाइन से कंपनी की कमाई में निरंतरता बनी रहेगी. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आत्मनिर्भरता अभियान की वजह से BEL को सरकार का विश्वसनीय पार्टनर बना दिया है.

वर्तमान शेयर प्राइस: ₹411

टारगेट प्राइस: ₹459

यह भी पढ़ें: निखिल कामथ से जुड़ी ये कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, 1:2 के रेशियो में स्‍टॉक भी होंगे स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय

इन प्रोजेक्‍ट्स का मिलेगा फायदा

Jaguar और Mirage जैसे पुराने फ्लीट्स की जगह अब AMCA और Su-57 जैसे आधुनिक जेट्स लाए जा रहे हैं, जिससे HAL के OEM और MRO डिवीज़न को बड़ा फायदा होगा. इसके अलावा भारतीय सरकार ‘सुदर्शन चक्र’ प्रोजेक्‍ट चला रही है. ये भारत की एक नई राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली है यानी एयर डिफेंस सिस्टम है. जिसके तहत देश को हवाई हमलों, मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाया जाएगा. इस प्रोजेक्‍ट के तहत हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड और भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड को भी बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं. जिससे कंपनी के विकास में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.