20% भागे इस लॉजिस्टिक कंपनी के शेयर, 5 साल में 1000 फीसदी रिटर्न; FII ने बढ़ाई है अपनी हिस्सेदारी
Tiger Logistics India Ltd के शेयर 17 सितंबर को 20% उछलकर ₹48.12 पर पहुंच गए. कंपनी ने 18 सितंबर से NSE पर लिस्टिंग की मंजूरी पाई है, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ी. FII की हिस्सेदारी जून 2025 तक 11.62% तक पहुंची है. वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की नेट सेल्स 123% और प्रॉफिट 108% बढ़ा है. यह इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है.

Tiger Logistics India Ltd: बुधवार, 17 सितंबर को Tiger Logistics India Ltd के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिले. इस तेजी के चलते शेयर 12 बजे के करीब 19.79 फीसदी की तेजी के साथ 48.12 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. BSE पर इस स्टॉक में 2.7 गुना से अधिक का वैल्यूम स्पाइक दर्ज किया गया. कंपनी में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए जून 2025 तक 11.62 फीसदी कर ली है. इसके अलावा इसमें घरेलू निवेशकों ने एंट्री करते हुए 0.19 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
क्यों आई तेजी
कंपनी के शेयर में आई इस तेजी के पीछे कंपनी का एक फैसला है. दरअसल कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से मंजूरी ली है कि उसके 10,57,25,000 इक्विटी शेयर प्रत्येक का फेस वैल्यू 1 रुपये 18 सितंबर 2025 से TIGERLOGS सिंबल के तहत लिस्ट और ट्रेड होंगे. कंपनी के इस कदम को ग्रोथ में तेजी लाने वाला माना जा रहा है. इसी के चलते आज इसके शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ी.
1000 फीसदी का रिटर्न
कंपनी ने पिछले पांच साल में 1000 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. इसके शेयर वर्तमान में लगभग 20 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे है. कंपनी का मार्केट कैप 425 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 15.70 फीसदी है और इसका आरओई 19.53 फीसदी है.
नेट सेल्स में बढ़ोतरी
2026 के पहले क्वार्टर में इसकी नेट सेल्स 102.52 करोड़ और नेट प्रॉफिट 4.71 करोड़ रहा है. एनुअल रिजल्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में इसके नेट सेल्स 123.2 फीसदी बढ़कर 536.31 करोड़ और नेट प्रॉफिट 108.4 फीसदी बढ़कर 27 करोड़ रुपये रहा. ये आंकड़े दिखाते है कि कंपनी की वित्त स्थिति में लगातार सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें- NSDL का दिवाली गिफ्ट! कंपनी देगी 100 फीसदी डिविडेंड, 28 अक्टूबर तक होगा पेमेंट
क्या है कंपनी का बिजनेस
Tiger Logistics India Limited BSE में लिस्टेड है. कंपनी इंटरनेशनल लॉजिस्टिक और सॉल्यूशन सर्विस देती है. कंपनी एयर और ओशन फ्रेट फॉरवर्डिंग, डिफेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम्स क्लियरेंस जैसी सर्विस भी देती है.
लॉजिस्टिक सेक्टर में एक्टिव है कंपनी
Tiger Logistics India Limited जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स और सॉल्यूशंस प्रदाता है. कंपनी एयर और ओशन फ्रेट फॉरवर्डिंग, डिफेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम्स क्लियरेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है. 24 वर्षों के अनुभव के साथ कंपनी ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई सेक्टर में काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹40 से सस्ते इस शेयर ने काटा गदर, 3 सेशन में 31% चढ़ा, आज भी 14 फीसदी से ज्यादा उछला, FIIs बढ़ा रहें हिस्सेदारी

Swiggy और Eternal में आएगी रैली, Nirmal Bang की बुलिश कॉल, जानें कितना मिलेगा रिटर्न

रिटर्न का बाप बन सकते हैं HAL और BEL, सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट से मिलेगी इन डिफेंस स्टॉक्स को धार, एक्सपर्ट्स ने कहा खरीद डालो
