NSDL का दीवाली गिफ्ट! कंपनी देगी 100 फीसदी डिविडेंड, 28 अक्टूबर तक होगा पेमेंट

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अगस्त 2025 के IPO के बाद अपना पहला डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये यानी 100 फीसदी का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर 2025 तय हुई है. डिविडेंड को 28 अक्टूबर 2025 तक शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट किया जाएगा.

NSDL ने अगस्त 2025 के IPO के बाद अपना पहला डिविडेंड घोषित किया है. Image Credit: CANVA

NSDL Dividend: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर दी है. कंपनी ने अगस्त में आए IPO के बाद अपना पहला डिविडेंड घोषित किया है. बोर्ड ने प्रति शेयर 2 रुपये यानी 100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी की 13वीं एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद ही शेयरहोल्डर को मिलेगा. कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और क्रेडिट डेट भी तय कर दी है.

कितना होगा डिविडेंड

NSDL बोर्ड ने बताया कि प्रति शेयर 2 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है. यह डिविडेंड फेस वैल्यू 2 रुपये वाले शेयर पर 100 फीसदी रहेगा. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह निवेशकों के लिए कंपनी का पहला डिविडेंड होगा. कंपनी ने 19 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. यह NSDL का IPO के बाद पहला कॉर्पोरेट ऐक्शन माना जाएगा.

कब मिलेगा डिविडेंड

NSDL ने कहा है कि अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसे 28 अक्टूबर 2025 तक शेयरहोल्डर्स को क्रेडिट कर दिया जाएगा. दिवाली के आखिरी हफ्ते में यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स के खाते में पहुंच जाएगा. कंपनी ने बताया कि उसकी 13 एनुअल जनरल मीटिंग 29 सितंबर 2025 को होगी. इसी बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, मेटल, FMCG और रियल्टी शेयर चढ़े; Apollo Tyres में हलचल

कैसा है शेयर बाजार का हाल

17 सितंबर को सुबह NSDL का शेयर 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 1306 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी ने अपना IPO 30 जुलाई को लॉन्च किया था और 6 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. IPO का इश्यू प्राइस 800 रुपये था और शेयर का डेब्यू 880 रुपये पर हुआ था. इसे 4011 करोड़ रुपये का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 3 महीना में ही इसने अपने निवेशकों को 48 फीसदी की रिटर्न दिया है.

भारत की पहली डिपॉजिटरी कंपनी

NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड भारत की पहली और दुनिया की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी. यह शेयर और बॉन्ड जैसे सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक यानी डिमैट फॉर्म में सुरक्षित रखने का काम करती है, बिल्कुल वैसे ही जैसे बैंक अकाउंट में पैसे रखे जाते हैं. इसने पेपरलेस ट्रेडिंग की सुविधा देकर फिजिकल सर्टिफिकेट से जुड़े रिस्क को खत्म कर दिया है. .

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.